Saturday, November 8, 2025
HomeखेलPunjab Government Harmanpreet, Amanjot Harleen Cash Award Job Offer; world cup final...

Punjab Government Harmanpreet, Amanjot Harleen Cash Award Job Offer; world cup final | हरमनप्रीत-अमनजोत संग हरलीन को भी सम्मान: पंजाब सरकार कैश अवॉर्ड और जॉब ऑफर देगी, हिमाचल से खेलती हैं – Mohali News


विमने किक्रेटर टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल।- फाइल फोटो

विमन वर्ल्ड कप-2025 की विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर अभी घर नहीं लौटी हैं, लेकिन ऑलराउंडर अमनजोत कौर और हरलीन देओल शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचीं। घरवालों के साथ क्रिकेट फैंस ने एयरपोर्ट पर अपने स्टार प्लेयर्स का स्वागत किया। सरकार से जुड़े सूत्र ने भास्क

.

इसे लेकर जल्द सीएम घोषणा कर सकते हैं। सांसद मीत मेयर, वित्त मंत्री हरपाल चीमा आदि समेत कई मंत्री और एमएलए ने दोनों प्लेयर्स का स्वागत किया। सूत्रों के मुताबिक हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर को अवॉर्ड पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने देने की घोषणा की है।

उनके साथ हरलीन कौर को भी सम्मानित किया जाएगा। वे भले ही हिमाचल की ओर से डोमेस्टिक खेलती हैं, लेकिन वो भी पंजाब की रहने वाली हैं। उन्हें भी दोनों प्लेयर्स के साथ कैश अवॉर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा जॉब का ऑफर भी देंगे।

गौरतलब है कि हिमाचल सरकार ने रेणुका ठाकुर को 1 करोड़ का अवॉर्ड दिया है, लेकिन अन्य क्रिकेटर का उसमें जिक्र नहीं किया गया। इसके अलावा एमपी की क्रांति गौड़ को भी राज्य सरकार ने 1 करोड़ रुपए का अवॉर्ड घोषित किया है।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट से काफिले में एकसाथ चलती हरलीन और अमनजोत की गाड़ी।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट से काफिले में एकसाथ चलती हरलीन और अमनजोत की गाड़ी।

जॉब में कैटेगरी अपग्रेड हो सकती है इन प्लेयर्स को 1.5 करोड़ कैश अवॉर्ड के साथ बी-कैटेगरी जॉब दिए जाने का प्रपोजल है। सूत्रों ने कहा कि तीनों ही प्लेयर्स को जॉब ऑफर की जाएगी। हरमनप्रीत कौर के लिए सरकार आउट ऑफ द बॉक्स भी जा सकती है। उन्होंने लंबे समय से पंजाब को सम्मान दिलाया है, उनकी कैटेगरी अपग्रेड भी की जा सकती है।

अमनजोत और हरलीन को भी जॉब ऑफर की जा सकती है। तीनों प्लेयर्स को कैश अवॉर्ड देने और सम्मान करने के लिए समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते बाद इस के लिए प्लानिंग की जानी है, क्योंकि हरमनप्रीत अभी नहीं लौटी हैं।

उन्हें कुछ दिन लगेंगे और फिर इस समारोह को कराया जाएगा। अभी तक प्लानिंग है कि इसे चंडीगढ़ में ही कराया जाए। इसमें प्लेयर्स के परिवारों को भी आमंत्रित करके उनका सम्मान किया जाएगा।

चंडीगढ़ पहुंचने पर प्लेयर्स ने क्या कहा…

  • हरलीन बोली- ड्रीम डू कम ट्रू हुआ: हरलीन ने कहा कि परिवार का काफी सपोर्ट रहा। इनके सपोर्ट से हमें आगे खेलने के लिए फ्रीडम मिल जाती है। हमें अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मेरे साथ ड्रीम डू कम ट्रू हुआ है। सबको मेहनत करनी चाहिए।
  • अमनजोत की तुलना सूर्यकुमार से: अमनजोत ने कहा कि हमें पूरा पंजाब लेने आया है। इससे मान-सम्मान की बात हमारे क्या ही होगी। सूर्या भैया और मैंने जैसा कैच पकड़ा, आज उसकी बात हो रही है। फैमिली के बिना हम कुछ नहीं है। उन्होंने काफी सपोर्ट किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments