Friday, November 7, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीArattai के CEO ने सोचा और WhatsApp ने कर दिया? करोड़ों यूजर्स...

Arattai के CEO ने सोचा और WhatsApp ने कर दिया? करोड़ों यूजर्स को मिलने वाला है ये खास फीचर


WhatsApp- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
वाट्सऐप

Zoho ग्रुप के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Arattai की लोकप्रियता अब कम होती जा रही है। पिछले महीने इस ऐप को लाखों लोगों ने डाउनलोड किया था, जिसके बाद इसे वॉट्सऐप के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था। गूगल प्ले स्टोर पर टॉप ट्रेंड में रहने वाला यह ऐप अब ट्रेंडिंग लिस्ट से बाहर हो गया है। Zoho ग्रुप के को-फाउंडर और CEO श्रीधर वेंबू ने पिछले दिनों इंस्टैंट मैसेजिंग और UPI जैसे प्लेटफॉर्म के लिए इंटरोप्रोएबिलिटी यानी अंतरसंचालयनीयता की बात कही थी। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप में जल्द यूजर्स को यह फीचर मिलने वाला है। इससे करोड़ों यूजर्स की बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी।

क्या है Interoperablity?

Ineroperablity का मतलब होता है अंतरसंचालयनीयता यानी एक से दूसरे प्लेटफॉर्म के बीच कम्युनिकेशन स्थापित होना। आसान भाषा में कहा जाए तो जिस तर ई-मेल और UPI जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए आप एक ऐप से दूसरे ऐप में पेमेंट कर सकते हैं या फिर मैसेज भेज सकते हैं। ठीक उसी तरह इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में भी ऐसा फीचर देखने को मिल सकता है। आप वाट्सऐप से टेलीग्राम में या फिर टेलीग्रम से X पर मैसेज भेज सकेंगे। फिलहाल आप एक ही प्लेटफॉर्म में ही कम्युनिकेट कर सकते हैं।

WhatsApp में जल्द आएगा फीचर

वाट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को जल्द ही ऐसा फीचर मिलने वाला है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप के लिए इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। चुनिंदा बीटा यूजर्स को वाट्सऐप का यह फीचर मिलने लगा है। यूजर्स वाट्सऐप से अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेज सकेंगे। Arattai के को-फाउंडर ने पिछले दिनों अपने X हैंडल से कहा था कि कंपनी अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए अंतरसंचालनीयता वाले फीचर के लिए iSirit के शरद शर्मा से बात कर रही है।

Arattai ऐप में यूजर्स किसी दूसरे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में मैसेज भेज और रिसीव कर सकेंगे। यह फीचर यूपीआई और ई-मेल सर्विस की तरह ही काम करेगा। Zoho ग्रुप के CEO का मानना है कि ऐसा करने से मोनोपोली खत्म की जा सकती है। किसी एक ही ऐप पर यूजर निर्भर नहीं रहेंगे या उन्हें मैसेजिंग के लिए अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं होगी।

रिपोर्ट की मानें तो Meta अपने मैसेजिंग ऐप WhatsApp के लिए यह फीचर यूरोपीय यूनियन के डिजिटल मार्केट्स ऐक्ट की वजह से टेस्ट कर रहा है। यूरोपीय यूनियन के डिजिटल मार्केट्स ऐक्ट में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स को अपनी सर्विस के लिए ओपन कम्युनिकेशन चैनल बनाना अनिवार्य है ताकि मोनोपोली को रोका जा सके। फिलहाल यह फीचर केवल BirdyChat में मौजूद है। इस ऐप के यूजर्स किसी अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं।

देसी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Arattai में जल्द ही यूजर्स को WhatsApp की तरह ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर मिलने वाला है। कंपनी ने घोषणा की है कि जल्द ही इसके लिए यह फीचर लाया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो वाट्सऐप की यह क्रॉस-कम्पैटिबिलिटी फीचर केवल यूरोपीय यूनियन में उपलब्ध होगा। अन्य रीजन के लिए यह फीचर आएगा या नहीं यह अभी साफ नहीं है।

यह भी पढ़ें –

AI इनोवेशन के लिए सरकार ने तैयार किया फ्रेमवर्क, नई टेक्नोलॉजी में यूजर्स की सुरक्षा पर रहेगा फोकस





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments