
रूम हीटर
Room Heater Safety Tips: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और अभी हीटर चलाने वाली ठंड पड़ना शुरू नहीं हुई है लेकिन, ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में रूम हीटर चलाने वाली सर्दी आ रही है। आपके पास भी अगर हीटर है तो इसको निकालकर चेक कर लें और इसकी वायरिंग, प्लग और हीटिंग रॉड ठीक तरह से काम कर रहे हैं या नहीं, इस पर नजर डाल लें। आपके पास अगर हीटर नहीं है और आप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो भी आपको इसे चलाने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
1. हीटर चलाते समय कमरा पूरी तरह बंद नहीं करना चाहिए और हवा आने-जाने या वेंटिलेशन के लिए कुछ जगह बनी रहनी चाहिए वर्ना रूम में ऑक्सीजन कम हो जाएगी और आपको सांस लेने में परेशानी हो सकती है।
2. हीटर के आसपास की जगह समतल रखें और हीटर को भी समतल प्लेस पर रखें जिससे कि इसके बैलेंस बिगड़ने का खतरा ना हो। हीटर का लेवल आपके बेड के लेवल के सामने करना हो तो इसे किसी मेज पर रख सकते हैं लेकिन उसके ऊपर कोई टाइल या पत्थर का टुकड़ा रखकर इसका बैलेंस बनाएं और आग लगने के खतरे को खत्म करें।
3. रात भर हीटर चलाकर नहीं सोना चाहिए क्योंकि इससे कमरे में कार्बन-मोनोऑक्साइ़ड गैस जमा हो सकती है जो कि सांस घुटने का कारण बन सकती है। ऐसी कई घटनाएं देखी जा चुकी हैं जहां रात भर हीटर चलाकर सोने वाले परिवार को नींद में पता नहीं चला और वो ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत की नींद ही सो गए। इसीलिए रात को सोने से कुछ घंटे पहले हीटर चलाकर कमरा गर्म कर लें और बाद में इसे बंद कर लें जिससे आपको डर ना रहे।
4. हीटर को पानी के पास तो कतई ना रखें क्योंकि ये इलेक्ट्रिक डिवाइस गर्म भी होती है और बिजली का संचारण भी इसमें लगातार होता रहता है तो पानी के स्पर्श से पूरी तरह बचाव करना आपके लिए जरूरी है। बाथरूम या और कोई पानी के सोर्स के पास हीटर ना रखें।
5. हीटर को रूम के बीच में रखें जिससे ये पूरे कमरे को समान रूप से गर्म कर पाए और इसे बिलकुल अपने शरीर के पास ना रखें जिससे कि आपकी त्वचा जलने का डर ना रहे।
6. रूम हीटर के लिए एक और जरूरी बात खासतौर से ध्यान रखने वाली है कि इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें और इसके लिए उन्हें पहले से ही बताकर रखें कि इसके पास नहीं जाना है। अगर बच्चे ज्यादा छोटे हैं तो हीटर को चलाने से पहले सुनिश्चित करें कि बच्चे उससे दूर हैं।
यह भी पढ़ें
Jio, Airtel या Vi में से कौन दे रहा 2 जीबी डेटा वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, जान लीजिए तुरंत


