
नथिंग फोन 3 का कैमरा डिजाइन
Nothing Phone 3 के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। कंपनी ने इस फोन का कैमरा टीज किया है। इस साल लॉन्च होने वाला नथिंग का यह फोन कई मायनों में खास होने वाला है। नथिंग ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस फोन को प्रीमियम प्राइस रेंज में पेश किया जाएगा। यह फोन एप्पल, सैमसंग और वनप्लस जैसे ब्रांड्स के फ्लैगशिप फोन को कड़ी टक्कर देने वाला है। नथिंग फोन 3 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसे हाल ही में गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।
कैमरा फीचर हुआ कंफर्म
Nothing ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस फोन का कैमरा फीचर दिखाया है। यह फोन 50MP पेरीस्कोप लेंस के साथ आएगा। इसके अलावा फोन के बैक में दो और कैमरे दिए जाएंगे। ये दोनों कैमरे भी 50MP के होंगे। 2023 में लॉन्च हुए Nothing Phone 2 के बैक में दिए गए दोनों कैमरे 50MP के हैं। ऐसे में यूजर्स को अपकमिंग फोन के सभी कैमरे 50MP के होंगे। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, Phone 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाएगा।
मिलेंगे ये खास फीचर्स
Nothing Phone 3 के संभावित फीचर्स की बात करें तो यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3 पर काम करेगा। इसमें कंपनी ने इस बार Glyph लाइटिंग को रिप्लेस करके Glyph Matrix देने का फैसला किया है। फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए डुअल 5G सिम कार्ड, डुअल बैंड Wi-Fi, NFC, ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
गीकबेंच पर नथिंग फोन 3 को Nothing A024 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें 2.02GHz वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 16GB रैम मिलेगा, जिसके साथ Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। गीकबेंच पर इस फोन को सिंगलकोर में 2,067 और मल्टीकोर में 6,577 प्वाइंट्स मिले हैं। नथिंग का यह फोन मेड इन इंडिया होगा, जिसकी कीमत GBP 800 यानी लगभग 90,000 रुपये तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें –
Samsung ने भारत में लॉन्च किया सस्ता 5G फोन, कैमरा में मिलेगा बड़ा अपग्रेड, जानें कीमत