बैंकॉक9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

थाईलैंड में चल रहे मिस यूनिवर्स इवेंट के दौरान मंगलवार को विवाद बढ़ गया। मिस यूनिवर्स थाईलैंड के डायरेक्टर नवात इत्साराग्रिसिल ने मंच पर मिस मेक्सिको फातिमा बोश को सबके सामने डांट दिया।
इसके विरोध में कई देशों की कंटेस्टेंट्स ने हॉल से बाहर निकलकर विरोध जताया। नवात ने फातिमा से कहा कि उन्होंने प्रतियोगिता से जुड़े प्रमोशनल कंटेंट शेयर नहीं किए।
जब फातिमा ने इस पर आपत्ति जताई, तो नवात ने सुरक्षा कर्मियों को बुलाने की धमकी दी और कहा कि जो भी उनके समर्थन में आएगा, उसे प्रतियोगिता से बाहर किया जा सकता है। इसके बाद फातिमा मंच छोड़कर बाहर चली गईं।
सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद नवात ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और कहा कि अगर किसी को बुरा लगा है, तो वह माफी चाहते हैं।

फातिमा के बाहर निकलने के बाद कई और कंटेस्टेंट्स भी उनके समर्थन में बाहर निकल गईं।
नवात के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
घटना के बाद मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन (MUO) ने नवात के व्यवहार को ‘दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक’ बताते हुए कड़ी निंदा की।
संगठन के अध्यक्ष राउल रोचा ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि नवात ने बतौर मेजबान अपने कर्तव्य का सम्मान नहीं किया और एक महिला को धमकाकर उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई।
रोचा ने कहा कि नवात की भूमिका को सीमित कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रोचा ने यह भी बताया कि MUO ने अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों की एक टीम को थाईलैंड भेज दिया है, जो अब प्रतियोगिता का संचालन संभालेगी।
मौजूदा मिस यूनिवर्स भी हॉल से बाहर निकली
हॉल से बाहर जाने वालों में मौजूदा मिस यूनिवर्स, डेनमार्क की विक्टोरिया किएर थेलविग भी शामिल थीं। बाहर निकलते वक्त उन्होंने कहा, “यह महिलाओं के अधिकारों का सवाल है। किसी लड़की की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इसलिए मैं यहां से जा रही हूं।”
वहीं, फातिमा बोश ने कहा कि वह अपनी आवाज उठाने से नहीं डरतीं। उन्होंने कहा, “मैं यहां सिर्फ सजने-संवरने या कपड़े बदलने नहीं आई हूं। मैं उन महिलाओं और लड़कियों की आवाज बनने आई हूं जो अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हैं। मैं अपने देश से कहना चाहती हूं कि मैं पूरी मजबूती के साथ खड़ी हूं और अपनी बात कहूंगी।”


