
महाराष्ट्र सरकार का स्टारलिंक के साथ समझौता
Maharashtra Government Starlink Partnership: महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सेवाएं स्थापित करने के लिए साझेदारी की घोषणा की। इस तरह, यह अमेरिकी कंपनी के साथ औपचारिक रूप से पार्टनरशिप करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है। सरकार ने स्टारलिंक कंपनी के साथ एक आशय पत्र यानी लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) पर दस्तखत किए। स्टारलिंक एलन मस्क की स्पेसएक्स (SpaceX) की तरफ से शुरू की गई एक सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवा है, जो दूर-दराज के इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाती है।
देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘‘यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि कंपनी भारत आ रही है और महाराष्ट्र के साथ साझेदारी कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र-स्टारलिंक सहयोग राज्य के प्रमुख डिजिटल महाराष्ट्र मिशन का समर्थन करता है और इसके ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन), तटीय विकास और आपदा प्रबंधन कार्यक्रमों के साथ इंटीग्रेट होता है। उन्होंने ये भी लिखा कि “आज मुंबई में स्टारलिंक की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर का स्वागत करना अद्भुत रहा।”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह महाराष्ट्र को गढ़चिरौली, नंदुरबार, वाशिम और धाराशिव जैसे ‘दूरदराज और वंचित क्षेत्रों तथा आकांक्षी जिलों’ में सरकारी संस्थानों, ग्रामीण समुदायों और महत्वपूर्ण सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के लिए उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवाएं स्थापित करने को लेकर स्टारलिंक के साथ सहयोग करने वाला पहला राज्य बनाता है।
एलन मस्क की स्टारलिंक आईसीटी (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) उद्योग की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जिसके पास दुनिया में सबसे ज्यादा संचार उपग्रह हैं। स्टारलिंक को भारत में दूरसंचार सेवाएं देने के लिए लाइसेंस और सैटेलाइट ऑथराइजेशन की मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने कस्टमर वेरिफिकेशन के लिए आधार-बेस्ड सिस्टम का यूज करने के लिए UIDAI के साथ समझौता भी कर लिया है। स्टारलिंक ने भारत में अपना पहला ऑफिस मुंबई में खोला है और दिसंबर 2025 तक इसके कमर्शियल सर्विसेज चालू करने की उम्मीद है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ, महाराष्ट्र उपग्रह-सक्षम डिजिटल बुनियादी ढांचे में भारत का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह भविष्य के लिए तैयार महाराष्ट्र की दिशा में एक बड़ी छलांग है और जमीनी स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के लिए एक मानक स्थापित करता है।’’
इनपुट पीटीआई भाषा से भी लिए गए हैं
यह भी पढ़ें
Apple Watch पर बिना iPhone भी इस्तेमाल कर सकेंगे WhatsApp, जानिए कैसे करेगा काम


