
इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट
Electric Blanket Buying Tips: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और लोग हीटर, रूम हीटर और इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का इस्तेमाल करने के लिए इन्हें खरीदने के लिए बाजारों में दिख रहे हैं। इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का कॉन्सेप्ट भारत में अभी नया है लेकिन इसके खरीदने वालों के मुताबिक ये ठंड में गर्म रखने का एक अच्छा साधन है। इसे खरीदने से पहले कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप सुरक्षित रहें और ब्लैंकेट लंबे समय तक चले।
इसे खरीदने से पहले हमेशा यूजर मैनुअल पढ़ें। टेंपरेचर कंट्रोल के कई स्तर वाला और ऑटो शट-ऑफ (auto shut-off) की सुविधा वाला इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट लेंगे तो आपको ज्यादा आसानी होगी। ऑटो शट-ऑफ वाले ब्लैंकेट तय समय के बाद अपने आप बंद हो जाएंगे जिससे आग लगने या ओवरहीटिंग का जोखिम कम होता है। बिना इस फीचर के अगर ब्लैंकेट लेंगे तो वो रिस्क भरा हो सकता है।
ब्लैंकेट का वायरिंग सिस्टम सुरक्षित और ओवरहीटिंग से बचाव कर सकने वाला होना चाहिए और ये सबसे पहले सेफ्टी सर्टिफिकेशन ही बता सकता है। इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट खरीदते समय देखें कि इस पर BIS सर्टिफिकेशन, आईएसआई मार्क या किसी भी प्रकार का सेफ्टी स्टैंडर्ड दिया गया है या नहीं। अंदर लगी वायरिंग मोटी और मजबूत होना चाहिए ताकि इस्तेमाल के दौरान वह मुड़े या टूटे नहीं। आपको ये सोचकर चलना चाहिए कि ये एक तरह से इलेक्ट्रिक डिवाइस की तरह ही काम करेगा जो सोते समय आपके इर्द-गिर्द होगा तो सेफ्टी सर्टिफिकेशन के मोर्चे पर कोई समझौता ना करिएगा।
रूम हीटर की तुलना में इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट कम बिजली खर्च करता है। अगर आप बिजली बिल को लेकर चिंतित रहते हैं तो कम वॉटेज वाला ऑप्शन चुन सकते हैं। ब्लैंकेट की खरीदारी करते समय इसमें वायरिंग की क्वालिटी और फैब्रिक जरूर देखें। फैब्रिक को ध्यान से देखें कि ये हल्का हो, सांस ले सकने लायक और त्वचा पर आरामदायक होना चाहिए।
बहुत सारे इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट रिमूवेबल कंट्रोलर्स के साथ आते हैं, सीधा-सीधा कहें तो इसका अर्थ है कि इनको निकालकर आप ब्लैंकेट को हल्के हाथ से धो सकते हैं। हालांकि यूज करने के बाद कभी भी ब्लैंकेट को मोड़कर न रखें क्योंकि इससे वायर खराब हो सकती है।
यह भी पढ़ें


