Wednesday, November 5, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाBank of Baroda में जमा करें ₹2,00,000 और पाएं ₹84,349 का फिक्स...

Bank of Baroda में जमा करें ₹2,00,000 और पाएं ₹84,349 का फिक्स ब्याज, चेक करें डिटेल्स


Bank of Baroda fd, Bank of Baroda 5 years fd, Bank of Baroda 5 years fd interest rate, Bank of Barod- India TV Paisa

Photo:HTTPS://X.COM/UIDAIMUMBAI 2,00,000 रुपये जमा करने पर मिलेगा 84,349 रुपये का फिक्स ब्याज

Bank of Baroda Savings Scheme: बैंक ऑफ बड़ौदा फिक्स्ड डिपोजिट (FD) पर शानदार ब्याज दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा एक सरकारी बैंक है, जिसमें कम से कम 7 दिनों से लेकर अधिकतम 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवाया जा सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी खातों पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.20 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी स्कीम के आप सिर्फ 2 लाख रुपये जमा कर 84,349 रुपये तक का फिक्स और गारंटीड ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।

5 साल की एफडी पर 7.10 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है बैंक ऑफ बड़ौदा

एफडी खातों पर ग्राहकों को एक तय समय के बाद फिक्स ब्याज के साथ जमा किया गया पूरा पैसा वापस मिल जाता है। पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा 444 दिनों की अवधि वाली एफडी पर अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। ये सरकारी बैंक 444 दिन वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.60 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.10 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल से ज्यादा उम्र के लोग) को 7.20 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा 5 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.40 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.00 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.10 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।

2,00,000 रुपये जमा करने पर मिलेगा 84,349 रुपये का फिक्स ब्याज

अगर आप एक सामान्य नागरिक हैं यानी आपकी उम्र 60 साल से कम है और बैंक ऑफ बड़ौदा में 5 साल की एफडी स्कीम में 2,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 2,74,729 रुपये मिलेंगे, जिसमें ब्याज के फिक्स 74,729 रुपये शामिल हैं। इसी तरह, अगर आप सीनियर सिटीजन हैं यानी आपकी उम्र 60 साल से ऊपर है और आप बैंक ऑफ बड़ौदा में 2,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 2,82,956 रुपये मिलेंगे, जिसमें 82,956 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है और अगर आप सुपर सीनियर सिटीजन हैं और बैंक ऑफ बड़ौदा में 5 साल की एफडी स्कीम में 2,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 2,84,349 रुपये मिलेंगे, जिसमें ब्याज के फिक्स 2,84,349 रुपये भी शामिल हैं।

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments