Wednesday, November 5, 2025
Homeअर्थव्यवस्थापेंशनर्स घर बैठे अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ऐसे कर सकते हैं जमा,...

पेंशनर्स घर बैठे अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ऐसे कर सकते हैं जमा, जानें पूरा प्रोसेस


डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्य मंत्री (पीपी) ने राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 - India TV Paisa

Photo:PIB डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्य मंत्री (पीपी) ने राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 के तहत बीते सोमवार को एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल, दिल्ली में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित मेगा पेंशनर्स कैंप का उद्घाटन किया है।

केंद्र सरकार ने देश भर के लाखों पेंशनभोगियों को बड़ी सुविधा प्रदान करते हुए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 की शुरुआत की है। इस पहल का मकसद सुनिश्चित करना है कि सभी पेंशनर्स लंबी लाइनों में लगने की परेशानी के बिना, आसानी से घर बैठे ही अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकें। आप भी डिजिटल तरीके से अपना लाइफ सर्टिफिकेट इस महीने जमा करा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। यह डिजिटल सुविधा विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है।

30 नवंबर 2025 तक कर सकते हैं जमा

नेशनल डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान 4.0 का आयोजन पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न संस्थाओं जैसे पेंशन वितरित करने वाले बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पेंशनर्स वेलफेयर असोसिएशन, CGDA, EPFO, DoT, रेलवे, UIDAI और MeitY आदि का सहयोग है। यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक पूरे देश के सभी पेंशनर्स तक पहुंचने का लक्ष्य रखता है, विशेष रूप से उन इलाकों में जहां पेंशनर्स की पहुंच कम है।

ऐसे जमा करें अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

  • पेंशनर्स अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप का उपयोग करके ‘जीवन प्रमाण पत्र’ ऐप के माध्यम से आसानी से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें-
  • सबसे पहले आप Aadhaar Face RD App और Jeevan Pramaan App डाउनलोड करें।
  • Face RD ऐप में जाकर अपना फेस स्कैन करें।
  • Jeevan Pramaan App में आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें
  • कैमरे से फोटो क्लिक करें और सबमिट कर दें।
  • कुछ ही मिनटों में आपको सर्टिफिकेट सबमिट होने का मैसेज और डाउनलोड लिंक मिल जाएगा।

यह डिजिटल सुविधा न केवल समय बचाती है, बल्कि प्रक्रिया को बेहद सरल और सुविधाजनक भी बनाती है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments