Wednesday, July 9, 2025
Homeशिक्षाSquid Game Director Education Know Who Is Hwang Dong hyuk Where He...

Squid Game Director Education Know Who Is Hwang Dong hyuk Where He Studied


OTT पर धमाल मचाने वाली सीरीज Squid Game को जिसने भी देखा उसके मन में एक सवाल जरूर आया होगा आखिर इसे बनाने वाला शख्स कौन है और उसकी पढ़ाई-लिखाई कैसी रही है? तो चलिए आज जानते हैं स्क्विड गेम के निर्देशक Hwang Dong-hyuk की पढ़ाई और संघर्ष से जुड़ी दिलचस्प कहानी.आज इस सीरीज का 3 सीजन भी अब आ गया है.

Hwang Dong-hyuk का जन्म दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के स्सांगमुन-डोंग इलाके में हुआ था. उनका बचपन बेहद साधारण था, लेकिन एक चीज जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती थी, वो था कॉमिक्स और मंगा (जापानी कॉमिक्स) के प्रति उनका प्यार. वो घंटों तक कॉमिक बुक कैफे में बैठकर अलग-अलग कहानियां पढ़ते रहते थे. शायद यहीं से उनके अंदर एक रचनात्मक सोच और कल्पना शक्ति ने आकार लेना शुरू किया.

कहां से की पढ़ाई?

Hwang Dong-hyuk ने अपनी शुरुआती पढ़ाई के बाद सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) की डिग्री हासिल की. इसी दौरान उन्होंने कई शॉर्ट फिल्में भी बनाईं, जिनमें Our Sad Life और A Puff of Smoke जैसी फिल्में शामिल हैं. ये फिल्में उनके फिल्म निर्माण के शुरुआती कदम मानी जाती हैं.

इस यूनिवर्सिटी से किया MFA

लेकिन उनकी कहानी यहीं नहीं रुकी. उन्होंने अपने सपनों को और ऊंची उड़ान देने के लिए अमेरिका का रुख किया और University of Southern California से फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (MFA) की डिग्री हासिल की. अमेरिका में रहकर उन्होंने फिल्म निर्माण की बारीकियां सीखी और इंटरनेशनल फिल्म मेकिंग का अनुभव भी लिया.

खास बात

किसी भी बड़ी सफलता के पीछे मेहनत, पढ़ाई और जुनून की लंबी कहानी होती है. उन्होंने अपनी कल्पना शक्ति को शिक्षा के साथ जोड़कर एक ऐसी कहानी रची, जिसने दुनियाभर के दर्शकों को हिला कर रख दिया.

यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments