Wednesday, July 9, 2025
Homeराजनीतिbihar assembly election 2025 election commission initiative to upgrade vtr app for...

bihar assembly election 2025 election commission initiative to upgrade vtr app for voting percentage cec |


अब हर मतदान केंद्र के अधिकारी चुनाव के दिन हर दो घंटे में ECINET ऐप पर वोटिंग की जानकारी दर्ज करेंगे. इससे वोटिंग का आंकड़ा जल्दी मिल सकेगा और रुझनों को तेजी से अपडेट किया जा सकेगा. यह जानकारी खुद-ब-खुद संबंधित क्षेत्र में जमा हो जाएगी.

अब हर मतदान केंद्र के अधिकारी चुनाव के दिन हर दो घंटे में ECINET ऐप पर वोटिंग की जानकारी दर्ज करेंगे. इससे वोटिंग का आंकड़ा जल्दी मिल सकेगा और रुझनों को तेजी से अपडेट किया जा सकेगा. यह जानकारी खुद-ब-खुद संबंधित क्षेत्र में जमा हो जाएगी.

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वोटिंग के अनुमानित आंकड़े पहले की तरह हर दो घंटे में मिलते रहेंगे. अब मतदान खत्म होते ही, पीठासीन अधिकारी वोटिंग का अंतिम आंकड़ा ECINET ऐप में डालेंगे. इससे समय बचेगा और जैसे ही नेटवर्क मिलेगा, हर क्षेत्र के आंकड़े वोटिंग ऐप पर दिखने लगेंगे.

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वोटिंग के अनुमानित आंकड़े पहले की तरह हर दो घंटे में मिलते रहेंगे. अब मतदान खत्म होते ही, पीठासीन अधिकारी वोटिंग का अंतिम आंकड़ा ECINET ऐप में डालेंगे. इससे समय बचेगा और जैसे ही नेटवर्क मिलेगा, हर क्षेत्र के आंकड़े वोटिंग ऐप पर दिखने लगेंगे.

चुनाव नियमों के मुताबिक, पीठासीन अधिकारियों को मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग एजेंटों को फॉर्म 17सी देना होता है, जिसमें वोटों का ब्योरा होता है. यह प्रक्रिया पहले की तरह अब भी जारी रहेगी.

चुनाव नियमों के मुताबिक, पीठासीन अधिकारियों को मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग एजेंटों को फॉर्म 17सी देना होता है, जिसमें वोटों का ब्योरा होता है. यह प्रक्रिया पहले की तरह अब भी जारी रहेगी.

फर्क बस इतना है कि अब VTR ऐप में आंकड़े जल्दी और बार-बार अपडेट किए जाएंगे. आयोग ने कहा है कि यह बदलाव समय पर लोगों को जानकारी देने की उसकी कोशिश का हिस्सा है, जिसे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पहले भी कई बार जाहिर कर चुके हैं.

फर्क बस इतना है कि अब VTR ऐप में आंकड़े जल्दी और बार-बार अपडेट किए जाएंगे. आयोग ने कहा है कि यह बदलाव समय पर लोगों को जानकारी देने की उसकी कोशिश का हिस्सा है, जिसे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पहले भी कई बार जाहिर कर चुके हैं.

जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं होगा, वहां डाटा पहले ऑफलाइन दर्ज किया जा सकेगा और बाद में नेटवर्क मिलने पर अपने-आप अपडेट हो जाएगा. नया VTR ऐप बिहार चुनाव से पहले ECINET सिस्टम का अहम हिस्सा बन जाएगा.

जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं होगा, वहां डाटा पहले ऑफलाइन दर्ज किया जा सकेगा और बाद में नेटवर्क मिलने पर अपने-आप अपडेट हो जाएगा. नया VTR ऐप बिहार चुनाव से पहले ECINET सिस्टम का अहम हिस्सा बन जाएगा.

Published at : 04 Jun 2025 09:56 AM (IST)

चुनाव 2025 फोटो गैलरी

चुनाव 2025 वेब स्टोरीज



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments