HDB Financial IPO: एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ का आज आखिरी दिन है। एचडीएफसी बैंक की इस सब्सिडरी कंपनी का आईपीओ आज यानी 27 जून को बंद होने जा रहा है। एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ बुधवार, 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। एनएसई के डेटा के मुताबिक, इस आईपीओ को दो दिनों में कुल 1.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। बताते चलें कि इस आईपीओ को पहले दिन 0.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। हालांकि, आज आखिरी दिन इसके सब्सक्रिप्शन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
60 रुपये पर पहुंचा जीएमपी प्राइस
एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी को देखते हुए ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों को मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर 26 जून की रात 11.35 बजे तक ग्रे मार्केट में 60 रुपये (8.11 प्रतिशत) के जीएमपी के साथ 800 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। बीते कुछ दिनों से एचडीबी फाइनेंशियल के जीएमपी में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है। 20 जून को इसका जीएमपी सबसे ज्यादा 104.5 रुपये के आसपास दर्ज किया गया था। हालांकि, लिस्टिंग होने तक इसके जीएमपी में अभी और भी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
2 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट होगी कंपनी
एचडीबी फाइनेंशियल अपने इस आईपीओ से 16,89,18,918 शेयरों के जरिए कुल 12,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। इस आईपीओ में 2500 करोड़ रुपये के 3,37,83,783 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 10,000 करोड़ रुपये के 13,51,35,135 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे। कंपनी ने अपने इस आईपीओ के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 700 रुपये से 740 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। 27 जून को आईपीओ बंद होने के बाद सोमवार, 30 जून को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है और अंत में 2 जुलाई को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।