Monday, November 3, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीबजट है सिर्फ 15 हजार रुपये तो भी मिलेंगी बढ़िया वॉशिंग मशीन,...

बजट है सिर्फ 15 हजार रुपये तो भी मिलेंगी बढ़िया वॉशिंग मशीन, यहां फुली ऑटोमैटिक पर भी डिस्काउंट


Washing Machine- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY
वॉशिंग मशीन

Washing Machine Deals: सर्दियां लगभग शुरू हो चुकी हैं और आपको पानी को छूने से पता चल रहा होगा कि ये कितना ठंडा हो रहा है. कड़कती सर्दियों में कपड़े धोना किसी आफत से कम नहीं है और अगर हाथ से धोने पड़ जाएं तो ये और मुसीबत का सबब बन जाते हैं। ऐसे में आपको जरूरत होगी फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की और यहां हम आपको ऐसी वॉशिंग मशीन्स के बारे में बता रहे हैं जो फुली ऑटोमैटिक भी हैं और आपके बजट में भी आ जाएंगी। जिन वॉशिंग मशीन्स के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं वो 15,000 रुपये से कम के बजट में आपको मिल जाएंगी।

सैमसंग 7 kg डायमंड ड्रम फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन

ये मशीन फ्लिपकार्ट पर आपको बिना किसी एक्सचेंज के भी 14,790 रुपये में मिल जाएगी और इस समय इस पर पूरे 29 फीसदी का ऑफ या छूट मिल रही है। इसकी वास्तविक कीमत 21,000 रुपये दिखा रहा है लेकिन अगर आप बैंक ऑफर और अन्य एक्सचेंज ऑफर्स का यूज करते हैं तो और भी सस्ती मिल सकती है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन्स पर 10 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट आप हासिल कर सकते हैं और इसके लिए 5000 रुपये या उससे ऊपर तक की खरीदारी करना जरूरी है जिसपर आपको मैक्सिमम 1500 रुपये तक का बेनेफिट मिल सकता है। इसके अलावा BOBCARD ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए 10 फीसदी ऑफ ले सकते हैं यानी 5000 रुपये तक की मिनिमम खरीदारी पर 1500 रुपये तक का बैंक ऑफर लिया जा सकता है।

Whirlpool 7 kg मैजिक क्लीन 5 स्टार फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन

ये मशीन भी आपको 15,000 रुपये से कम की कीमत में मिल रही है और 7 केजी की क्षमता वाली अच्छी कैपैसिटी के साथ आती है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 14,990 रुपये दिखा रही है और ये 23 फीसदी की छूट पर मिल रही है। इसकी रियल प्राइस वैसे 19,550 रुपये दिखा रहा है और इस पर भी आपको बैंक ऑफर और एक्सचेंज मिल बेनेफिट्स मिल रहे हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन्स पर 10 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट आप हासिल कर सकते हैं और इसके लिए 5000 रुपये या उससे ऊपर तक की खरीदारी पर आपको मैक्सिमम 1500 रुपये तक का बेनेफिट मिल सकता है। इसके अलावा BOBCARD ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए 10 फीसदी ऑफ ले सकते हैं यानी 5000 रुपये तक की मिनिमम खरीदारी पर 1500 रुपये तक का बैंक ऑफर लिया जा सकता है।

Haier 6.5 kg बैलेंस क्लीन कस्टम वॉश टॉप लोड वॉशिंग मशीन

ये मशीन फ्लिपकार्ट पर पूरे 34 फीसदी डिस्काउंट के साथ मिल रही है और इस समय इसकी कीमत 12490 रुपये की है। इसकी ओरिजनल कीमत 18,990 रुपये दिखा रहा है और 12,490 रुपये के ऑफर प्राइस पर आप इसे फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन्स पर 10 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट आप हासिल कर सकते हैं और इसके लिए 5000 रुपये या उससे ऊपर तक की खरीदारी करना जरूरी है जिसपर आपको मैक्सिमम 1500 रुपये तक का बेनेफिट मिल सकता है। इसके अलावा BOBCARD ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए 10 फीसदी ऑफ ले सकते हैं यानी 5000 रुपये तक की मिनिमम खरीदारी पर 1500 रुपये तक का बैंक ऑफर लिया जा सकता है।

Realme टेकलाइफ 7 kg स्टार रेटिंग फैब्रिक सेफ वॉश फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन

Realme टेकलाइफ 7 kg स्टार रेटिंग फैब्रिक सेफ वॉश फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 11,290 रुपये दिखा रहा है और ये पूरे 48 फीसदी की छूट के साथ मिल रही है। इसकी ओरिजनल कीमत 21,990 रुपये की दिखा रहा है और ये करीब आधी कीमत पर आपको मिल रही है। इस मशीन पर भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन्स पर 10 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट आप हासिल कर सकते हैं और इसके लिए 5000 रुपये या उससे ऊपर तक की खरीदारी करना जरूरी है जिसपर आपको मैक्सिमम 1500 रुपये तक का बेनेफिट मिल सकता है। इसके अलावा BOBCARD ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए 10 फीसदी ऑफ ले सकते हैं यानी 5000 रुपये तक की मिनिमम खरीदारी पर 1500 रुपये तक का बैंक ऑफर लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Jio और Airtel के डेली 3GB डेटा वाले प्लान में यूजर्स की मौज, मिल रहे कई शानदार बेनेफिट





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments