
अकासा एयर अफ्रीकी देशों- केन्या, इथियोपिया, मिस्र के अलावा कुछ अन्य देशों के लिए भी इंटरनेशनल सर्विस शुरू करने पर विचार कर रहा है। अकासा एयर के सीईओ विनय दुबे ने कहा कि 3 साल पुरानी ये एयरलाइन कंपनी अब अपने बोइंग प्लेन की डिलीवरी को लेकर बहुत अच्छा महसूस कर रही है। इस बात पर जोर देते हुए कि अकासा एयर का अंतरराष्ट्रीय विस्तार सही दिशा में आगे बढ़ता रहेगा, विनय दुबे ने कहा कि एयरलाइन जल्द ही शारजाह के लिए उड़ानों की घोषणा करेगी। एयरलाइन के पास 30 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है और उसे इस साल एक से ज्यादा विमान जोड़ने की उम्मीद है।
अभी 6 अंतरराष्ट्रीय रूटों पर सेवाएं दे रही है कंपनी
वियन दुबे ने पीटीआई के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘‘हमारे विमान पूर्वी अफ्रीका के तटों तक पहुंचने में सक्षम हैं। ये मॉरीशस तक जा सकता है और दक्षिणी छोर पर ये केन्या, इथियोपिया, मिस्र तक जा सकते हैं। हम कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान तक भी जा सकते हैं। बोइंग 737 मैक्स दक्षिण एशिया में भी दूर तक जाने में सक्षम है। इन सभी पर विचार किया जाएगा।’’ इस समय एयरलाइन 6 अंतरराष्ट्रीय शहरों- दोहा (कतर), जेद्दा, रियाद (सऊदी अरब), अबू धाबी (यूएई), कुवैत सिटी (कुवैत) और फुकेत (थाईलैंड) के साथ ही 24 घरेलू गंतव्यों के लिए सेवाएं देती है।
2026 में फिर शुरू होगी पायलटों की भर्ती
सीईओ के अनुसार, एयरलाइन का उपलब्ध सीट किलोमीटर (एएसके) अब 20 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय और 80 प्रतिशत घरेलू है और मार्च, 2027 के अंत तक विदेशी हिस्सेदारी लगभग 30 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। एएसके किसी एयरलाइन की यात्री वहन क्षमता का एक माप होता है। एयरलाइन के पास 750-775 पायलट हैं और उसे उम्मीद है कि वे 2026 में पायलट की भर्ती फिर से शुरू कर देंगे। दुबे ने कहा, ‘‘हमें अगले साल की दूसरी छमाही में पायलटों की जरूरत होगी। इसलिए, हमें उससे काफी पहले भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू करनी होगी।
आईपीओ लेकर आएगी कंपनी
बोइंग 737 मैक्स विमानों की डिलीवरी में देरी हुई है और इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन ने विमान निर्माता को मैक्स विमानों का उत्पादन प्रति माह 38 से बढ़ाकर 42 करने की अनुमति दी थी। एयरलाइन के पास कुल 226 बोइंग 737 मैक्स विमानों का पक्का ऑर्डर है। वित्तपोषण के बारे में, अकासा एयर के प्रमुख ने कहा कि एयरलाइन के पास पर्याप्त पूंजी है और वे अगले 2 से 5 सालों में आईपीओ लाने पर विचार करेंगे।


