Monday, November 3, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारUS government mandatory punjabi truck drivers english speaking| 7,000 Truck Drivers Test...

US government mandatory punjabi truck drivers english speaking| 7,000 Truck Drivers Test Fail| trump government | ​​​​​​​पंजाबी ड्राइवरों से हुए एक्सीडेंट के बाद ट्रंप सरकार सख्त: इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स जरूरी, अब तक 7 हजार फेल, लाइसेंस सस्पेंड किए – Jalandhar News


अमेरिका में करीब डेढ़ लाख पंजाबी ड्राइवर हैं।- फाइल फोटो

अमेरिका में ड्राइविंग स्किल के आधार पर नौकरी की तलाश में गए पंजाबी युवाओं पर ट्रंप सरकार ने सख्ती की है। यहां ट्रक चलाने वाले युवाओं के लिए इंग्लिश स्पीकिंग मेंडेटरी कर दी गई है। बाकायदा इसके लिए टेस्ट भी लिए जा रहे हैं।

.

पंजाब के ट्रक ड्राइवरों से हुए एक्सीडेंट के बाद ट्रंप सरकार ने इस नियम को लागू किया है। पुलिस ऑन रोड ट्रक ड्राइवरों को रोक-रोक कर भी इंग्लिश स्पीकिंग टेस्ट ले रही है। इस टेस्ट में अब तक नॉन अमेरिकी 7 हजार से ज्यादा ट्रक ड्राइवर फेल हो गए हैं। इनके लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं।

इस वक्त अमेरिका में 1.50 लाख पंजाबी ड्राइवर हैं। अमेरिका के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी सीन डफी के मुताबिक, 30 अक्टूबर तक चले इंग्लिश टेस्ट में कई ड्राइवर सही से इंग्लिश बोल नहीं पाए, तो कुछ इंग्लिश में लिखे ट्रैफिक साइन के बारे में नहीं बता पाए।

बता दें कि लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए अमेरिकी सरकार करीब दो महीने पहले भारतीय ड्राइवरों के वीजा पर रोक लगा चुका है। इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी।

यूएसए के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी सीन डफी ने कहा कि रोडसाइड इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशियंसी (ELP) टेस्ट में पास न होने के कारण 7 हजार से ज्यादा नॉन अमेरिकी ड्राइवरों को आउट ऑफ सर्विस घोषित कर दिया गया है।

यूएसए के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी सीन डफी ने कहा कि रोडसाइड इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशियंसी (ELP) टेस्ट में पास न होने के कारण 7 हजार से ज्यादा नॉन अमेरिकी ड्राइवरों को आउट ऑफ सर्विस घोषित कर दिया गया है।

अब पढ़िए अमेरिकी ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी सीन डफी की अहम बातें…

  • अंग्रेजी में ट्रैफिक साइन पढ़ना और बोलना जरूरी: अमेरिका के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी सीन डफी ने कहा कि अमेरिकी ट्रांसपोर्ट लॉ में सभी ट्रक ड्राइवरों के लिए अंग्रेजी में ट्रैफिक साइन पढ़ना और अंग्रेजी बोलना जरूरी है। इसके बिना लाइसेंस नहीं मिलता। ओबामा प्रशासन में इसे सीरियसली नहीं लिया गया, जिससे अंग्रेजी टेस्ट में फेल ड्राइवरों को भी लाइसेंस मिल गए।
  • सड़क पर ही पुलिस टेस्ट ले रही: डफी ने कहा कि अमेरिका में बढ़ रहे ट्रक हादसों के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25 जून, 2025 से अंग्रेजी का टेस्ट अनिवार्य कर दिया। नई पॉलिसी के तहत अब अमेरिकन पुलिस सड़क पर ही ड्राइवरों का मौके पर टेस्ट ले रही है। अंग्रेजी न बोल पाने वाले ट्रक ड्राइवरों को तुरंत ट्रक से उतार दिया जा रहा है।
  • कैलिफोर्निया में अंग्रेजी जरूरी नहीं, वहीं से बन रहे लाइसेंस: डफी के कहा कि अंग्रेजी बोलने की शर्त का कैलिफोर्निया स्टेट ने विरोध किया था। यहां कॉमर्शियल लाइसेंस के लिए अंग्रेजी अनिवार्य नहीं है। अंग्रेजी का टेस्ट होता है, लेकिन थोड़ी बहुत अंग्रेजी जानने वालों को लाइसेंस मिल जाता है। इस कारण अधिकतर इंडियन ड्राइवर यहीं से लाइसेंस लेते हैं।

ट्रंप ने कैलिफोर्निया का ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फंड रोका कैलिफोर्निया के ट्रंप की शर्त न मानने के बाद ट्रंप प्रशासन ने स्टेट का ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फंड रोक दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की ट्रक चेन कंपनी के सीईओ अडालबर्टो कैम्पेरो ने कहा कि ट्रंप के इस निर्णय से लॉजिस्टिंग सेक्टर को नुकसान हो रहा है।

अमेरिकी ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में 1.50 लाख पंजाबी ड्राइवर 2021 के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में विदेशी मूल के ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री (ट्रक, टैक्सी, बस और अन्य सभी वाहन) से जुड़े लोगों की संख्या 7,20,000 तक पहुंच चुकी है। इनमें डेढ़ लाख के करीब ड्राइवर पंजाबी हैं। इस साल की शुरुआत में वित्तीय कंपनी ऑल्टलाइन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में 24 हजार ट्रक ड्राइवरों की कमी है।

इस कमी के कारण सामान समय पर नहीं पहुंच पाता और माल ढुलाई उद्योग को हर हफ्ते लगभग 95.5 मिलियन डॉलर का नुकसान होता है। इसी वजह से वहां लगातार ट्रक ड्राइवरों की मांग बढ़ रही है।

22 अक्टूबर को कैलिफोर्निया में हुई पंजाबी ड्राइवर के ट्रक से टक्कर।- फाइल फोटो

22 अक्टूबर को कैलिफोर्निया में हुई पंजाबी ड्राइवर के ट्रक से टक्कर।- फाइल फोटो

जानें किन दो हादसों के कारण जरुरी हुआ इंग्लिश टेस्ट

गुरदासपुर के ट्रक ने 3 वाहनों को मारी थी टक्कर 22 अक्टूबर को कैलिफोर्निया के I-10 फ्रीवे में पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर जशनप्रीत सिंह ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने जशनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अमेरिकी पुलिस का कहना है कि सामने ट्रैफिक जाम होने के बावजूद जशनप्रीत ने ब्रेक नहीं लगाए, क्योंकि वह नशे में धुत था।

अमेरिकी पुलिस ने जशनप्रीत के नशे में होने की बात कही थी। इस पर परिवार ने दावा किया कि जशनप्रीत अमृतधारी सिख है और किसी तरह का नशा नहीं करता है। कोई भी ड्रग नहीं लेता है।

पंजाबी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह पर गलत यू टर्न लेने का आरोपी है।- फाइल शॉर्ट

पंजाबी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह पर गलत यू टर्न लेने का आरोपी है।- फाइल शॉर्ट

तरनतारन के हरजिंदर के गलत यू टर्न से गई थी 3 की जान 12 अगस्त 2025 को पंजाबी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह ने फ्लोरिडा में गलत यू-टर्न लिया, जिससे एक मिनी वैन इससे टकरा गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मौके पर ही पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

हरजिंदर सिंह तरनतारन के गांव रटौल का रहने वाला है। हादसे के बाद हरजिंदर को 45 साल कैद की सजा की अफवाह उड़ी तो परिवार बेहद डर गया था। हालांकि, अभी इसका ट्रायल शुरू हुआ है। फ्लोरिडा में हादसे के बाद आतंकी पन्नू ने हरजिंदर सिंह से मुलाकात की थी और परिवार के लिए 1 लाख डॉलर (करीब 83 लाख रुपए) देने का ऐलान किया।

अमेरिका लगा चुका भारतीय ट्रक ड्राइवरों के वीजा पर रोक करीब 2 महीने पहले अमेरिका के फ्लोरिडा में पंजाब के ट्रक ड्राइवर के गलत यू-टर्न से हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत के बाद भारतीय ड्राइवरों के वीजा पर रोक लगा चुका है। ये रोक नए वीजा पर रहेगी, पुराने ड्राइवरों के वीजा रद्द नहीं होंगे। इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी। विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने लिखा था- तत्काल प्रभाव से हम व्यवसायिक ट्रक ड्राइवरों के लिए सभी वर्कर वीजा जारी करना रोक रहे हैं।

सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट।

सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट।

————

ये खबर भी पढ़ें

पंजाबी युवक ने अमेरिका में नशे में ट्रक दौड़ाया, कई गाड़ियों को टक्कर मारी, 3 की मौत

अमेरिका के कैलिफोर्निया में पंजाब के ट्रक ड्राइवर ने करीब 10 वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा 22 अक्टूबर को हुआ। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान 21 साल के जशनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments