इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे महिला टी-20 ट्रॉफी के ग्रुप मैचों में मणिपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी लीग मुकाबले जीतकर 20 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। अब फाइनल में उसका सामना 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही मिजोरम से ह
.
मणिपुर ने रविवार को इकाना बी स्टेडियम में नागालैंड को 64 रन से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपुर ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन बनाए। शुरुआती झटकों के बाद बर्कतुन और तनीष की साझेदारी ने टीम को संभाला। जवाब में नागालैंड की टीम 61 रन ही बना सकी।
2 तस्वीरें देखिए…

इकाना में खेला जा रहा महिला टी-20 लीग।

जीत का जश्न मनाते खिलाड़ी।
सिक्किम ने अरुणाचल को हराया
सिक्किम ने अरुणाचल प्रदेश को चार विकेट से मात दी। अरुणाचल ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 107 रन बनाए, जबकि सिक्किम ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज रचना पांडे 45 रन बनाकर नाबाद रहीं। मारथा ने 33 रन जोड़े।
वहीं मिजोरम ने मेघालय को छह विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। मिजोरम के गेंदबाजों ने मेघालय को महज 50 रन पर समेट दिया और टीम ने चार विकेट खोकर सहज जीत दर्ज की।


