
Dividend Stock: शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियां चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही डिविडेंड का भुगतान भी कर रही हैं। कई कंपनियों के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट करीब आती जा रही हैं। इसी सिलसिले में, सरकारी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया के डिविडेंड के लिए भी रिकॉर्ड डेट काफी करीब आ चुकी है। कोल इंडिया ने 29 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की थी। कोल इंडिया ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शेयरहोल्डरों को दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।
एक शेयर पर मिलेगा 10.25 रुपये का डिविडेंड
कोल इंडिया ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 29 अक्टूबर को हुई बोर्ड मीटिंग में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 10.25 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की गई है। कोल इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए दिए जाने वाले दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए मंगलवार, 4 नवंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। कोल इंडिया के शेयर मंगलवार, 4 नवंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसका मतलब हुआ कि मंगलवार को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा, अगर किसी निवेशक को कोल इंडिया के इस डिविडेंड का फायदा उठाना है तो उसके पास नए शेयर खरीदने के लिए सोमवार, 3 नवंबर को आखिरी मौका है। पात्र शेयरहोल्डरों को 28 नवंबर तक डिविडेंड के पैसों का भुगतान कर दिया जाएगा।
सनोज कुमार झा को नियुक्त किया गया कंपनी का अंतरिम चेयरमैन
बताते चलें कि देश की प्रमुख कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड का अक्टूबर 2025 में उत्पादन सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5.64 करोड़ टन रह गया। कंपनी द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर माह के दौरान कोयले का वितरण भी 5.9 प्रतिशत घटकर 5.83 करोड़ टन रह गया। अप्रैल-अक्टूबर 2025 के दौरान कंपनी का कुल उत्पादन 38.53 करोड़ टन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 4.5 प्रतिशत कम है। इस बीच, कोल इंडिया ने सनोज कुमार झा को अंतरिम चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। ये नियुक्ति 1 नवंबर से प्रभावी हो गई।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।


