
आईफोन
iPhone Users New Facility: भारत के आईफोन यूजर्स को अब एक और बड़ी सुविधा मिलने जा रही है जिसकी मदद से उनको इंटरनेशनल पेमेंट के मोर्चे पर बड़ी आसानी होने वाली है। दरअसल Apple Pay भारत से बाहर के यानी सीमापार पेमेंट्स के लिए अपनी पहुंच बढ़ा रही है और इसी क्रम में अब इसने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। इसके जरिए भारत के लोग अपने आईफोन में मिलने वाले Apple Pay फीचर से ज्यादा क्रॉस बॉर्डर ट्रांजेक्शन्स कर पाएंगे। Apple Pay की मदद से विदेशी मर्चेंट्स को और इंटरनेशल वेबसाइट्स पर भी ट्रांजेक्शन्स कर पाएंगे। वहीं देश के मर्चेंट्स के पास भी विदेशी खरीदारों को खरीदारी कराने का अच्छा मौका होगा।
जानिए क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं-
भारतीय आईफोन यूजर्स और दुकानदारों के पास एप्पल पे के रूप में पैसा लेने-देने का एक नया तरीका आ गया है। यूजर्स के लिए ओवरसीज बायर्स से खरीदारी करते समय परेशानी कम हो जाएगी। ना तो उन्हें मल्टीपल पेमेंट मोड से गुजरना पड़ेगा और ना ही अतिरिक्त पेमेंट स्टेप्स के लिए एक्स्ट्रा समय देना पड़ेगा। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक आपका फोन वॉलेट ही आपके क्रॉस बॉर्डर ट्रांजेक्शन के सभी चरणों को पूरा कर लेगा।
आपका ट्रांजेक्शन का अनुभव ज्यादा आसान होगा
अगर आपने कभी किसी इंटरनेशनल ब्रांड से खरीदारी की है, किसी विदेशी वेबसाइट से कुछ बुक किया है या किसी बाहर की सर्विस को आपने बुक किया है, तो आपको इस बात का अनुभव होगा कि बाहर के पेमेंट के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ जाते हैं. हालांकि अब एप्पल पे की नई सुविधा की मदद से ये लक्ष्य रखा गया है कि आपका ट्रांजेक्शन का अनुभव ज्यादा साफ हो, ज्यादा तेज हो और इसका इंटीग्रेशन ज्यादा हो।
दुकानदारों के लिए भी ये एक शानदार कदम
दुकानदारों के लिए भी ये एक शानदार कदम है क्योंकि जो भारतीय मर्चेंट्स विदेशी कस्टमर्स पर निगाहें रखे हुए थे उनके लिए सीमापार ट्रांजेक्शन को हां करना आसान हो जाएगा। अब जब वो एप्पल पे को इनेबिल कर लेंगे तो जो भी आईफोन यूज करता है वो टैप टू पे या डिजिटल वॉलेट चेकआउट के जरिए उन्हें पेमेंट कर सकेंगे। वहीं ये काम सिर्फ भारत में नहीं बल्कि सीमापार भी हो सकेगा। इसका मतलब है कि दुकानदारों को ज्यादा विदेशी ट्रैफिक के तौर पर ज्यादा मुद्रा मिलेगी और ज्यादा सेल्स होगी तो वो ज्यादा कमाई कर पाएंगे। इसके साथ ही पेमेंट से जुड़ी समस्याएं कम से कम होंगी।
यह भी पढ़ें
WhatsApp को टक्कर देने जल्द आएगा XChat, एलन मस्क ने बताई खूबियां और कैसे होगा सबसे अलग


