Saturday, November 1, 2025
Homeअर्थव्यवस्थानोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कब शुरू होंगी उड़ानें? CEO ने कर दिया...

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कब शुरू होंगी उड़ानें? CEO ने कर दिया खुलासा! इंटरनेशनल उड़ानों पर भी बड़ा अपडेट


नोएडा इंटरनेशनल...- India TV Paisa

Photo:OFFICIAL WEBSITE नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कब शुरू होंगे उड़ानें?

दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब सफर सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट से नहीं, बल्कि नोएडा से भी किया जा सकेगा। जी हां, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) इस साल दिसंबर में ऑपरेशनल होने जा रहा है। यह कहना है एयरपोर्ट के CEO क्रिस्टोफ श्नेलमैन का। लेकिन अगर आप यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की तैयारी कर रहे हैं, तो इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 2026 की पहली छमाही में शुरू की जाएंगी।

दिसंबर में शुरू होंगी घरेलू उड़ानें

क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने टीओआई से बातचीत में कहा कि एयरपोर्ट के शुरुआती चरण में सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट्स ही चलेंगी और वह भी दिन के समय में। जैसे-जैसे सभी सिस्टम्स और सुरक्षा जांच पूरी होंगी, वैसे-वैसे नाइट फ्लाइट्स की भी अनुमति दी जाएगी।


उन्होंने कहा “हम यात्रियों की सुरक्षा, संचालन की विश्वसनीयता और बेहतर ट्रैवल एक्सपीरियंस को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से ऑपरेशंस शुरू करेंगे। शुरुआती हफ्तों में केवल दिन की उड़ानें होंगी, जिन्हें बाद में बढ़ाया जाएगा।” आपको बता दें कि एयरपोर्ट के शुरुआती ऑपरेशन में इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अकासा एयर जैसी एयरलाइंस अपनी सेवाएं शुरू करेंगी।

DGCA कर रहा है अंतिम जांच

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले कैलिब्रेशन फ्लाइट्स शुरू कर दी हैं, जो रनवे लाइटिंग, एयर नेविगेशन एड्स और सेफ्टी सिस्टम्स की जांच करती हैं। ये जांच पूरी होने के बाद एयरपोर्ट को ऑपरेटिंग लाइसेंस जारी किया जाएगा। यह वही प्रक्रिया है जो हर नए एयरपोर्ट के साथ अपनाई जाती है। उदाहरण के तौर पर, गोवा के मोपा एयरपोर्ट ने जनवरी 2023 में घरेलू उड़ानों से शुरुआत की थी और छह महीने बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू कीं। इसी तरह नवी मुंबई एयरपोर्ट भी पहले घरेलू उड़ानें शुरू करेगा और फिर धीरे-धीरे विस्तार करेगा।

इंटरनेशनल उड़ानों के लिए 2026 तक इंतजार

श्नेलमैन ने बताया कि एयरपोर्ट पूरी तरह स्थिर होने के बाद ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम पहले घरेलू उड़ानों के साथ 24 घंटे की ऑपरेशन्स व्यवस्था को मजबूत करेंगे। उसके बाद इंटरनेशनल उड़ानें शुरू होंगी, जिसकी उम्मीद 2026 की पहली छमाही या अगले साल की शुरुआत में की जा सकती है। एयरपोर्ट के इंटरनेशनल ऑपरेशन्स से पहले ऑपरेशनल रेडीनेस एंड एयरपोर्ट ट्रांसफर (ORAT) प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह एक ग्लोबल स्टैंडर्ड है, जो सुनिश्चित करता है कि एयरपोर्ट के सभी सिस्टम्स, उपकरण और स्टाफ पूरी तरह से तैयार हों।

यात्रियों के लिए क्या होंगी सुविधाएं

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला टर्मिनल हर साल 1.2 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला होगा। शुरुआती साल में यह लगभग 60 लाख यात्रियों को हैंडल करेगा। CEO के मुताबिक, एयरपोर्ट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि जरूरत पड़ने पर इसे जल्दी एक्सपैंड किया जा सके। श्नेलमैन ने कहा कि भारत और NCR क्षेत्र में हवाई यात्रा की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। हमें उम्मीद है कि आने वाले कुछ वर्षों में नोएडा एयरपोर्ट इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी का नया हब बनेगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से न सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट पर दबाव कम होगा, बल्कि यात्रियों को नई फ्लाइट्स, बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाओं का फायदा भी मिलेगा।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments