Wednesday, July 9, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारIsrael Iran War Ceasefire Update; Tel Aviv Tehran Nuclear Site | Netanyahu...

Israel Iran War Ceasefire Update; Tel Aviv Tehran Nuclear Site | Netanyahu Khamenei Trump | इजराइल बोला- खामेनेई को जंग में खत्म करना चाहते थे: मौका नहीं मिला; ट्रम्प के बाद अमेरिकी रक्षा सचिव बोले- ईरानी न्यूक्लियर प्रोग्राम तबाह किया


तेहरान/तेल अवीव22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइली रक्षा मंत्री ने एक इंटरव्यू में ईरान के साथ जंग पर बात की। अमेरिकी रक्षा सचिव हेगसेथ ने पेंटागन में मीडिया को संबोधित किया। - Dainik Bhaskar

इजराइली रक्षा मंत्री ने एक इंटरव्यू में ईरान के साथ जंग पर बात की। अमेरिकी रक्षा सचिव हेगसेथ ने पेंटागन में मीडिया को संबोधित किया।

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने गुरुवार को कहा कि इजराइल ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को खत्म करना चाहता था। काट्ज ने चैनल 13 के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ‘अगर खामेनेई हमारी पहुंच में होते, तो हम उन्हें मार गिराते।’

काट्ज ने कहा, ‘इजराइल खामेनेई को खत्म करना चाहता था, लेकिन ऐसा करने का कोई मौका नहीं था।’ काट्ज से जब पूछा गया कि क्या इजराइल ने अमेरिका से इसकी इजाजत मांगी थी, उन्होंने जवाब दिया, ‘हमें इन चीजों के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है।’

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बाद अब अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने दोहराया है कि 22 जून को उसके हमले से ईरान के न्यूक्लियर ठिकानें पूरी तरह से तबाह हो गए। हेगसेथ ने जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन के साथ डिफेंस डिपार्टमेंट के हेडक्वार्टर पेंटागन में ईरान हमले पर मीडिया को संबोधित किया।

हेगसेथ ने कहा, ‘ईरान पर अमेरिका का हमला ऐतिहासिक रूप से सफल हमला था।’ हेगसेथ ने उस खुफिया रिपोर्ट की जानकारी देने के लिए पत्रकारों को फटकार लगाई, जिसमें कहा गया था कि ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम को हमलों से मामूली नुकसान पहुंचा है।

अमेरिकी रक्षा सचिव हेगसेथ और जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष केन ने पेंटागन में ब्रीफिंग की।

अमेरिकी रक्षा सचिव हेगसेथ और जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष केन ने पेंटागन में ब्रीफिंग की।

इजराइल-ईरान से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…..

लाइव अपडेट्स

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ईरानी मंत्री बोले– अमेरिका से बातचीत पर अब तक कोई फैसला नहीं

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने गुरुवार को कहा कि ईरान और अमेरिका के बीच बातचीत का अभी कोई प्लान नहीं है।

एक टीवी इंटरव्यू में अराघची ने कहा कि हम अभी यह तय कर रहे हैं कि अमेरिका से बातचीत हमारे हित में है या नहीं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले पांच दौर की बातचीत हो चुकी है।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया था कि अगले हफ्ते दोनों देशों के बीच बातचीत होगी।

49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ईरानी विदेश मंत्री बोले– परमाणु ठिकानों को गंभीर नुकसान पहुंचा

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि इजराइल के साथ 12 दिन चले युद्ध में ईरान की परमाणु साइटों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। सरकार अब इस नुकसान का आकलन कर रही है।

ईरान के सरकारी टीवी से बात करते हुए अराघची ने कहा कि इस नुकसान के मुआवजे की मांग को डिप्लोमैटिक एजेंडे में शामिल किया गया है।

01:49 AM27 जून 2025

  • कॉपी लिंक

मैक्रों बोले –परमाणु संधि से ईरान का बाहर होना सबसे खराब होगा

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि ईरान का परमाणु अप्रसार संधि (Non-Proliferation Treaty – NPT) से बाहर निकलना सबसे खराब स्थिति होगी।

इसके अलावा उन्होंने मैक्रों ने बताया कि ईरान की परमाणु साइट्स पर अमेरिकी हमले वास्तव में असरदार थे।

01:32 AM27 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान ने 1970 में IAEA से सहयोग की शुरुआत की थी

ईरान अब तक परमाणु अप्रसार संधि (Non-Proliferation Treaty – NPT) के तहत IAEA से सहयोग करता रहा है। ईरान ने 1970 में इस संधि पर हस्ताक्षर किए थे।

इससे ईरान और IAEA के बीच औपचारिक समझौता हुआ, जिसके तहत ईरान ने IAEA को अपने परमाणु कार्यक्रम पर निगरानी रखने की अनुमति दी।

IAEA को इसके तहत यह अधिकार मिला कि वह ईरान के घोषित परमाणु स्थलों का निरीक्षण कर सके, वहां कैमरे और निगरानी उपकरण लगा सके और परमाणु ईंधन की निगरानी रख सके।

इसका मकसद ईरान के परमाणु संसाधनों का शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल सुनिश्चित करना था।

01:19 AM27 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान अब UN की परमाणु एजेंसी से सहयोग रोकेगा, कानून लागू 

ईरान अब UN की परमाणु निगरानी एजेंसी, IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी) के साथ सहयोग को खत्म करेगा। ईरान की संसद इसके लिए पहले ही बिल पास कर चुकी है। विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अब इसके लागू होने की पुष्टि की है।

01:00 AM27 जून 2025

  • कॉपी लिंक

अमेरिका बोला- ईरान पर हमले 15 सालों की प्लानिंग का नतीजा

मीडिया ब्रीफिंग के दौरान हेगसेथ और केन ने ईरान पर हमले को 15 सालों की स्टडी और प्लानिंग का नतीजा बताया। उन्होंने बंकर बस्टर बम की टेस्टिंग का वीडियो भी दिखाया, जिसे पहाड़ों में गहराई तक घुसने के लिए डिजाइन किया गया था।

केन ने कहा कि अमेरिका ने ईरान के फोर्डो साइट में बम गिराने के लिए एंट्री पॉइंट के तौर पर दोनों वेंटिलेशन शाफ्ट को निशाना बनाया। ईरानियों ने दोनों वेंटिलेशन रूट के ऊपर बड़े कंक्रीट स्लैब रखे थे।

अमेरिकी सेना ने पहला बम कंक्रीट स्लैब को नष्ट करने के लिए गिराया गया। उसके बाद चार बमों को फोर्डो के अंडरग्राउंड न्यूक्लियर साइट के अलग-अलग हिस्सों क नष्ट करने के लिए मेन शाफ्ट पर थोड़े अलग कोणों से गिराया गया।

केन ने कहा कि परमाणु ठिकानों पर नुकसान का आकलन करना उनका काम नहीं है। हालांकि, बम गिराने वाले B2-विमानों के पायलटों ने बताया कि बम गिराए जाने के बाद जिस तरह आग की लपटें उठीं, उन्होंने उससे पहले कभी नहीं देखी थी।

12:59 AM27 जून 2025

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी मीडिया का दावा- ईरानी न्यूक्लियर प्रोग्राम बस कुछ महीनों के लिए पिछड़ा

अमेरिकी मीडिया हाउस CNN और न्यूयॉर्क टाइम्स ने 25 जून को दावा किया था कि अमेरिकी हमलों से ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम पूरी तरह से तबाह नहीं हुआ है। बस कुछ महीनों के लिए पिछड़ गया है।

यह दावा एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। हालांकि, ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इन मीडिया रिपोर्ट्स को ‘फर्जी खबरें’ करार दिया।

ईरान और इजराइल के बीच 13 जून को जंग शुरू हुई थी। 22 जून की सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर बताया कि हमने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर सफल हमला किया।

उन्होंने करीब 3 घंटे बाद देश के नाम संबोधन में दावा किया कि ईरान के परमाणु ठिकाने पूरी तरह तबाह कर दिए गए हैं। 12 दिनों तक चली जंग के बाद ट्रम्प ने 24 जून को ईरान-इजराइल के बीच सीजफायर का ऐलान किया था। ईरान में जंग से 627 और इजराइल में 28 लोगों की मौत हुई।

12:58 AM27 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान-इजराइल जंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

घरों पर मिसाइलें गिरीं, ये कैसा सीजफायर’, ईरानी मिसाइल से 5 सेकेंड में बिल्डिंग तबाह

24 जून को तेल अवीव के लोगों की नींद मिसाइल अटैक के पहले बजने वाले सायरन से खुली। लोग बम शेल्टर की ओर भागे। शेल्टर में जाने के बाद खबर पढ़ी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सुबह 3:32 बजे ईरान-इजराइल के बीच सीजफायर का ऐलान किया है। लोग हैरान थे कि ये कैसा सीजफायर है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments