
गूगल पिक्सल 10ए (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Google Pixel 10a का फर्स्ट लुक सामने आया है। गूगल का यह फोन अगले साल भारत में पेश किया जा सकता है। यह अगस्त में आई गूगल पिक्सल 10 सीरीज का सबसे अफोर्डेबल मॉडल होगा। गूगल पिक्सल 10ए का CAD रेंडर सामने आया है, जिसमें फोन की पहली झलक सामने आई है। फोन के डिजाइन से लेकर अन्य जानकारियां भी ऑनलाइन लीक हुई है। गूगल ने इस साल लॉन्च हुए Pixel 9a के डिजाइन में बदलाव किया था। पीछे की तरफ दिए गए कैमरा बंप को हटा दिया था। Pixel 10a के रेंडर में भी वैसा ही डिजाइन देखा जा सकता है।
बिना फिजिकल सिम के होगा लॉन्च?
Android Headlines की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का यह पिक्सल डिवाइस 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। गूगल पिक्सल 10ए का डिजाइन बिलकुल Pixel 9a की तरह ही है। इसका ब्लू कलर वाला वेरिएंट सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि पिक्सल 10ए में कंपनी फिजिकल सिम कार्ड को हटा सकती है। इसे केवल eSIM सपोर्ट के पेश किया जा सकता है। CAD रेंडर में फोन के साइड में सिम कार्ड लगाने का स्लॉट नहीं दिखा है।
हो सकता है बड़ा अपग्रेड
Google Pixel 10a के बैक में प्लास्टिक बैक पैनल देखने को मिलेगा। फोन का बैक पैनल पूरी तरह से फ्लैट होगा, जैसा Pixel 9a में मिलता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वहीं, फ्रंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। यह Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। गूगल अपने इस मिड बजट फोन के बैटरी में बड़ा अपग्रेड कर सकता है।

गूगल पिक्सल 10ए रेंडर
मिलेंगे ये फीचर्स?
Google Pixel 10a के फीचर्स काफी हद तक Pixel 10 की तरह ही होंगे। फोन में 6.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन में 5,100mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह Tensor G5 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में 8GB/12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
गूगल के अपकमिंग फोन के कैमरे की बात करें तो यह फोन 48MP के मेन और 13MP के सेकेंडरी कैमरे के साथ आ सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिल सकता है। गूगल का यह पिक्सल फोन Google Gemini के एडवांस AI फीचर्स से लैस होगा।
यह भी पढ़ें –


 
                                    