
जियो और गूगल जेमिनी
Jio ने GenZ यूजर्स के लिए तगड़ा ऑफर पेश किया है। कंपनी ने यूथ यूजर्स के लिए खास प्लान उतारा है, जिसमें Google Gemini Pro AI का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। इस प्लान की कीमत 35,100 रुपये है, जिसमें यूजर्स को Veo 3.1, नैनो बनाना समेत कई प्रो AI फीचर्स फ्री में मिलते हैं। गूगल और जियो की यह पार्टनरशिप देश के करोड़ों युवाओं को फायदा पहुंचाएगा।
जियो ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इसकी घोषणा की है। अपने पोस्ट में रिलायंस जियो ने बताया कि कंपनी 18 से 25 साल के युवाओं के लिए Jio Youth Offer पेश किया है, जिसमें यूजर्स को गूगल जेमिनी प्रो का सब्सक्रिप्शन 18 महीनों के लिए फ्री में ऑफर किया जाएगा। इस सब्सक्रिप्शन के लिए जियो यूजर्स को 35,100 रुपये का खर्च करना पड़ता, जो पूरी तरह से फ्री है। इसके अलावा जियो यूजर्स को जेमिनी प्रो के साथ लेटेस्ट एआई फीचर्स मिलेंगे, जिनमें 2TB क्लाउड स्टोरेज भी फ्री में ऑफर किया जाएगा।
Jio Youth Offer
कंपनी अपने 18 से 25 साल के यूजर्स को जेमिनी प्रो का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। इसमें GenZ यानी युवाओं को अर्ली एक्सेस ऑफर किया जाएगा। जियो के 349 रुपये या इससे ऊपर के रिचार्ज वाले अनलिमिटेड 5G प्लान के साथ कंपनी को यह ऑफर दिया जाएगा। प्लान एक्टिवेट होने के 18 महीने तक यूजर्स को जेमिनी प्रो के बेनिफिट्स मिलेंगे। साथ ही, यूजर्स को 2TB क्लाउड डेटा ऑफर किया जाएगा। यूजर्स MyJio ऐप के जरिए इस ऑफर को क्लेम कर सकते हैं।
Gemini AI Pro
गूगल के जेमिनी एआई प्रो में यूजर्स को कंपनी के लेटेस्ट 2.5 Pro, Plus और Deep Research जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे। साथ ही, यूजर्स Veo 3 Fast के जरिए एआई वीडियो जेनरेट कर पाएंगे। वहीं, जेमिनी बेस्ड Nano Banana का भी एडवांस वर्जन यूजर्स को मिलेगा। जेमिनी का यह टूल GenZ यानी युवाओं को एआई फिल्ममेकिंग के लिए प्रेरित करेगा। युवा इस टूल के जरिए सिनेमैटिक सीन और स्टोरीज को Veo 3 के जरिए क्रिएट कर सकेंगे। जियो का यह ऑफर आज यानी 30 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें –
Vodafone Idea ने यहां शुरू की CNAP सर्विस, नहीं आएंगे फर्जी कॉल्स, दिखेगा हर कॉलर का नाम


 
                                    