
ओप्पो फाइंड एक्स 9 प्रो, फाइंड एक्स 9
Oppo Find X9 सीरीज का ऑफिशियल ग्लोबल लॉन्च हो गया है लेकिन कंपनी ने अभी भारत के लिए इतनी ही जानकारी दी है कि इस सीरीज के फोन भारत में जल्द बिकने जा रहे हैं। चीन में इसी महीने Oppo Find X9, Find X9 Pro की लॉन्चिंग हो चुकी है और दोनों ही स्मार्टफोन ColorOS 16 पर रन करेंगे जिसकी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 SoC पर रहेगी। अब कंपनी ने ये कंफर्म कर दिया है कि भारत में ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिकेगा और ई-कॉमर्स साइट पर इसकी आधिकारिक बिक्री होगी। इस सीरीज में स्मार्टफोन के साथ ओप्पो की Enco Buds 3 Pro+ TWS इयरफोन और Hasselblad टेलीकन्वर्टर किट भी डिजाइन की गई है और इस Find X9 सीरीज में ये डिवाइस भी बिकेंगे, ऐसा माना जा रहा है।
ऑफिशियल ई स्टोर के साथ Oppo Find X9 सीरीज का आगाज़ फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में होगा और लॉन्च के साथ ही इसके लिए जबरदस्त मांग मिलने का इरादा है। इसके लिए एक माइक्रोसाइट के जरिए फोन की बिक्री की जाएगी। हालांकि ओप्पो को अभी भारत में इस सीरीज के फोन की आधिकारिक लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान करना बाकी है लेकिन इस लॉन्च के तहत सीरीज के सभी प्रोडक्ट्स भारत में मिलेंगे। खासतौर पर Enco Buds 3 Pro+ TWS इयरफोन भी बेचे जाएंगे. वहीं Hasselblad टेलीकन्वर्टर किट भी कस्टमर्स के खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगी जिसमें एक टेलीकन्वर्टर लेंस, मैग्नेटिक हैंडल, प्रोटेक्टिव केस और शोल्डर स्ट्रैप शामिल हैं।
Oppo Find X9 के कलर और ऑफर
बेस Oppo Find X9 के कलर की बात करें तो ये टाइटेनियम ग्रे और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा जबकि प्रो वेरिएंट के लिए आपको सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल शेड्स मिलेंगे। ओप्पो ने Find X9 सीरीज के लिए एक 99 “Privilege Pack” निकाला है जिसमें एक प्रीमियम गिफ्ट बॉक्स, 80W SuperVOOC एडॉप्टर मिलेगा, साथ ही इसमें 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा और 2 साल का बैटरी प्रोटेक्शन प्लान मिलेगा। यहां तक कि इस पैक के बिना भी खरीदारों को एक गिफ्ट बॉक्स मिलेगा। कंपनी ने एक एक्सचेंज प्रोग्राम अपनी वेबसाइट पर लॉन्च किया है जो यूजर्स को अपने पुराने फोन के बदले नया फोन लेने की सहूलियत देता है। इसमें ओप्पो, वीवो, रियलमी, शाओमी और सैमसंग जैसे फोन पर एक्सचेंज बेनेफिट्स मिलेंगे जिसमें 18,130 रुपये तक का फायदा मिल सकता है।
Oppo Find X9 जो Android 16 के साथ ColorOS 16 पर रन करेगा और पांच ओएस अपग्रेड हासिल करेगा, इसमें छह सालों का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। इसमें 6.78-inch AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा और 3,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इसके साथ ही डॉल्बी विजन, गोरिल्ला ग्लास, विक्टस 2 प्रोटेक्शन और IP66, IP68, and IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स मिली हैं। ये 3nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी के 9500 चिपसेट के साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा।
यह भी पढ़ें
साइबर सेफ्टी पर फिर खतरे की घंटी, कैसे सिक्योर करें मेल और वेबसाइट के पासवर्ड-समझें टिप्स


