गुवाहाटी41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। वोलवार्ट वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाली दूसरी महिला भी बनीं।
पढ़िए SA-W Vs ENG-W पहले सेमीफाइनल के टॉप-10 रिकॉर्ड्स…
1. साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में साउथ अफ्रीका टीम पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। टीम को इससे पहले 2000 में ऑस्ट्रेलिया और 2017, 2022 में इंग्लैंड ने हरा दिया था। ओवरऑल टी-20 और वनडे को मिलकर साउथ अफ्रीका का यह तीसरा फाइनल हैं। टीम ने 2023 और 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाईं थी।

2. साउथ अफ्रीका ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया साउथ अफ्रीका ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 319 रन बनाए। इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 312 रन बनाए थे।

3. वोलवार्ट वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाली दूसरी महिला लौरा वोलवार्ट वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाली दूसरी महिला बन गईं हैं। उन्होंने 5 हजार रन बनाने के लिए 117 परियां ली। वे ऐसा करने वालीं पहली साउथ अफ्रीकन महिला बनीं। उम्र के हिसाब से 5 हजार रन बनाने वाली लौरा सबसे यंग प्लेयर बनीं। पहले नंबर ओर 112 इनिंग के साथ भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना हैं।

4. वोलवार्ट ने मिताली राज की बराबरी की विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में लौरा वोलवार्ट ने पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज की बराबरी कर ली। दोनों के नाम 13-13 50+ स्कोर हैं।

5. वोलवार्ट वर्ल्ड कप में 150+ स्कोर बनाने वाली तीसरी महिला लौरा वोलवार्ट वर्ल्ड कप की एक पारी में 150+ स्कोर बनाने वाली तीसरी ही महिला बनीं। उन्होंने 169 रन बनाए। सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम हैं। उन्होंने 1997 के वर्ल्ड कप में डेनमार्क के खिलाफ क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया था।

6. वोलवार्ट ने वर्ल्ड कप नॉकआउट मैचों में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली लौरा वोलवार्ट ने वर्ल्ड कप नॉकआउट (सेमीफाइनल-फाइनल) मैचों में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 10वां शतक था। 2017 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 171 रन की पारी खेली थी।

7. वोलवार्ट ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाया विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा स्कोर अब लौरा वोलवार्ट के नाम हो गया है। उनसे पहले मरीजान कैप ने पाकिस्तान के खिलाफ 2013 में नाबाद 102 रन बनाए थे।

8. वोलवार्ट-ब्रिट्ज ने 5वीं बार इस साल शतकीय साझेदारी की लौरा वोलवार्ट और ताजमिन ब्रिट्ज ने पांचवीं बार इस साल शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 116 रन जोड़े। विमेंस वनडे में किसी एक साल में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने के मामले में वोलवार्ट-ब्रिट्ज ने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क-लिसी काइटली और भारत की स्मृति मंधाना-प्रतिका रावल की बराबरी की।

9. मरीजान कैप वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला साउथ अफ्रीका की मारीजान कैप विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर बन गईं हैं। उनके नाम 44 विकेट हो गए हैं। दूसरे नंबर पर 43 विकेट के साथ भारत की झूलन गोस्वामी हैं।

10. एकलस्टन ने इंग्लैंड विमेंस के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए सोफी एकलस्टन इंग्लैंड विमेंस के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालीं बॉलर बन गईं हैं। उन्होंने 16 पारी में 37 विकेट ले लिए हैं। दूसरे नंबर पर कैरोल हॉजेस हैं। उनके नाम 24 पारी में 37 विकेट हैं। एकलस्टन इंग्लैंड के लिए वनडे में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वालीं बॉलर भी बनीं। उनके नाम अब 141 विकेट हो गए हैं। 170 विकेट के साथ कप्तान नैट सिवर-ब्रंट पहले नंबर पर हैं।



