Wednesday, October 29, 2025
HomeखेलIND Vs AUS 1st T20 Match; Parthiv Patel | Suryakumar Yadav Team...

IND Vs AUS 1st T20 Match; Parthiv Patel | Suryakumar Yadav Team | पार्थिव पटेल बोले- ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत ज्यादा बैलेंस्ड टीम: तैयारियों में कोई कमी नहीं; दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 आज


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ज्यादा बैलेंस्ड टीम है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज कैनबरा में खेला जाएगा।

इससे पहले, मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जियोस्टार एक्सपर्ट पार्थिव ने मीडिया-डे के दौरान दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, जब कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचती है, तो यहां के हालात अपने आप में एक अलग चुनौती पेश करते हैं, बड़े बाउंड्री स्पेस, तेज विकेट और बाउंस। लेकिन भारत के लिए अब यह सब नया नहीं है। पिछले 2-3 सालों में टीम इंडिया ने टी-20 हो या टेस्ट हर फॉर्मेट में दुनिया भर में डॉमिनेट किया है।

उन्होंने आगे कहा, हमारे पास इस वक्त एक बहुत ही बैलेंस्ड टीम है। भारत के लिए सबसे बड़ा चैलेंज बस ऑस्ट्रेलियाई कंडीशंस के हिसाब से ढलना होगा। बाकी टीम का आत्मविश्वास और तैयारी दोनों शानदार हैं।

हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की यह फोटो कैनबरा में प्रैक्टिस के दौरान की है।

हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की यह फोटो कैनबरा में प्रैक्टिस के दौरान की है।

टीम पिछले चार-पांच दिनों से कैनबरा में ट्रेनिंग कर रही पार्थिव ने कहा, टी-20 टीम पिछले चार-पांच दिनों से कैनबरा में ट्रेनिंग कर रही है। वनडे खिलाड़ियों में शुभमन गिल और अक्षर पटेल पहले से ही वहां मौजूद हैं। मुझे लगता है, इस तैयारियों के बीच भारत इस दौरे पर पहले से कहीं ज्यादा संतुलित और मजबूत दिख रहा है।

एशिया कप जीतने के बाद पहला टी-20 खेलेगा भारत टीम इंडिया सितंबर में एशिया कप जीतने के बाद पहला टी-20 खेलने वाली है। सूर्यकुमार यादव ही भारत की कमान संभालेंगे। वहीं मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।

टीम इंडिया को 3 वनडे की सीरीज में 1-2 की हार झेलनी पड़ी, टीम ने सिडनी वनडे 9 विकेट से जीता था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारियां खेली थीं।

——————–

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया आज नंबर-2 रैंक ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी:बुमराह वापसी करेंगे

सिडनी में रोहित-कोहली शो देखने के बाद क्रिकेट फैंस की नजरें कैनबरा टी-20 पर टिकी हैं। यहां के मनुका ओवल स्टेडियम में आज वर्ल्ड चैंपियन भारत का सामना नंबर-2 रैंक ऑस्ट्रेलिया से होगा। मुकाबला दोपहर 2.15 बजे से शुरू होगा। टॉस 1.45 बजे होना है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments