
सैमसंग Z ट्राई फोल्ड फोन
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने पहले z टाई फोल्ड यानी ट्रिपल फोल्ड फोन की झलक आखिरकार दुनिया को दिखा दी है जिसका इंतजार लंबे समय से यूजर्स कर रहे थे. Samsung ने K-Tech शोकेस के दौरान अपने पहले z ट्राई फोल्ड की झलक दिखाते हुए इस बात का हिंट दे दिया है कि कंपनी बहुत जल्द ये फोन लॉन्च करने वाली है। हालांकि सैमसंग के फोन को लेकर इस समय जो झलक मिली है, अभी भी इसको लेकर पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि ये वास्तविक तौर पर ऐसा ही होगा या ये केवल फोन का प्रोटोटाइप मॉडल है।
सैमसंग ट्राई फोल्ड फोन में किस तरह हैं स्क्रीन
कंपनी ने जो फोन शोकेस किया है उसमें तीन तरह की स्क्रीन दिखाई गई हैं। पहले में एक स्क्रीन फोल्ड. दूसरे में दो स्क्रीन फोल्ड और तीसरे में तीनों तरफ से स्क्रीन फोल्ड। पूरी तरह खुलने पर ये एक टैबलेट की तरह पूरा खुल जाएगा और इसकी स्क्रीन काफी बड़ी हो जाएगी। सैमसंग ने इस डिवाइस को ऐसे रखा हुआ था कि कोई भी इसे देख या छू नहीं सकता था क्योंकि ये एक ग्लास कवर में रखा हुआ था। ये सैमसंग बूथ में एक ग्लास के पीछे रखा हुआ था और इसी में एक वीडियो के जरिए ये दिखाया गया कि ये कैसे फोल्ड और अनफोल्ड होगा।
Huawei Mate XT से कैसे अलग दिख रहा है Samsung Tri Fold
जहां Huawei Mate XT को फोल्ड करने पर ये Z शेप में फोल्ड होता है वहीं Samsung Tri Fold को फोल्ड करने पर ये एक लेटर यानी पत्र की तरह फोल्ड होता हुआ दिखाई दे रहा है। कंपनी डुअल फोल्ड या टू फोल्ड फोन के सेगमेंट में तो इंडस्ट्री लीडर है ही लेकिन इसको ट्राई फोल्ड फोन की दुनिया में लीडर बनने में हुआवेई से थोड़ा पीछे रहना पड़ रहा है क्योंकि हुआवेई पहले ही ट्रिपल फोल्ड फोन लॉन्च कर चुकी है। सैमसंग के ट्रिपल फोल्ड फोन का इंतजार लंबे समय से हो रहा है और अब जब इसको कंपनी ने शोकेस कर दिया है तो इसके लिए उत्सुकता और बढ़ गई है।
क्या हो सकते हैं फोन के फीचर्स
रूमर्स और लीक से पता चलता है कि इस फोन का कवर डिस्प्ले 6.5 इंच का हो सकता है, जिसके अंदर 10 इंच की बड़ी मेन स्क्रीन होगी। जो अफवाह आई हैं वो इस ओर इशारा करती हैं कि फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 प्रोसेसर होगा। कैमरे की बात करें तो 100x जूम वाला 200 मेगापिक्सल का मेन सेंसर देखने को मिल सकता है, साथ ही तीन-स्क्रीन लेआउट का पूरा बेनेफिट उठाने के लिए डिजाइन किया गया सॉफ्टवेयर, जिसमें एडवांस्ड मल्टीविंडो फंक्शन भी शामिल हैं, मिल सकता है।
यह भी पढ़ें


