Tuesday, September 2, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकी9000 रुपये सस्ता हुआ Vivo का वाटरप्रूफ 5G फोन, मिल रहा तगड़ा...

9000 रुपये सस्ता हुआ Vivo का वाटरप्रूफ 5G फोन, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट


Vivo V50- India TV Hindi
Image Source : VIVO
वीवो वी50 डिस्काउंट ऑफर

Vivo V50 की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। वीवो का यह मिड बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से 9,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। इस फोन की खरीद पर प्राइस कट के अलावा बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर आपको यह फोन और भी सस्ते में मिलेगा। वीवो का यह फोन 6000mAh की दमदार बैटरी, 256GB तक स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Vivo V50 पर ऑफर्स

वीवो का यह फोन 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। फोन में 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरज का सपोर्ट मिलता है। फोन के शुरुआती 8GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 28,000 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 3,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस तरह से यह फोन 25,200 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर यह फोन 20,000 रुपये से भी कम में मिलेगा।

Vivo V50 के फीचर्स

इस फोन में 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो FHD+ यानी फुल एचडी प्लस रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जो फोन को पानी में गीला होने या धूल-मिट्टी आदि से बचाता है।

यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। वीवो का यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

वीवो का यह फोन डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

Amazon पर जल्द शुरू होगी Festival Sale, सस्ते मिलेंगे स्मार्टफोन, टैबलेट, टीवी और लैपटॉप





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments