Monday, September 1, 2025
HomeBreaking Newsथप्पड़कांड वीडियो जारी होने पर आगबबूला हुई थीं श्रीसंत की वाइफ, ललित...

थप्पड़कांड वीडियो जारी होने पर आगबबूला हुई थीं श्रीसंत की वाइफ, ललित मोदी ने दी सफाई


इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने हाल ही में हरभजन सिंह का एस श्रीसंत को थप्पड़ मारने का वीडियो (Harbhajan Singh Slap Sreesanth Video) जारी कर दिया था. इस वीडियो पर खूब बवाल मचा, वहीं श्रीसंत की वाइफ भुवनेश्वरी (S Sreesanth Wife) ने ललित मोदी और माइकल क्लार्क की जमकर आलोचना की थी. माइकल क्लार्क इसलिए, क्योंकि ललित मोदी ने उन्हीं के पॉडकास्ट पर वीडियो जारी किया था. अब ललित मोदी ने भुवनेश्वरी के रिएक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ललित मोदी ने दी प्रतिक्रिया

एस श्रीसंत की वाइफ, भुवनेश्वरी के गुस्सा करने पर ललित मोदी ने न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा, “मैं नहीं जानता कि वो इतना गुस्सा क्यों कर रही हैं. मुझसे एक सवाल किया गया, मैंने सिर्फ सच्चाई दिखाई. मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकता. मुझे सच बोलने के लिए ही पहचाना जाता है. वहां श्रीसंत के साथ गलत हुआ, मैंने ठीक वैसा ही कहा. इससे पहले मुझसे किसी ने यह सवाल नहीं किया था, इसलिए जब माइकल क्लार्क ने यह बात छेड़ी, तो मैंने उसपर प्रतिक्रिया दी.”

ललित मोदी ने बताया कि मैच ब्रॉडकास्ट करने वाले कैमरा बंद हो चुके थे, लेकिन हरभजन सिंह द्वारा श्रीसंत को थप्पड़ लगाने का वीडियो सिक्योरिटी कैमरा ने रिकॉर्ड किया था. जारी होते ही यह वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें हरभजन ने श्रीसंत को तब थप्पड़ लगाया जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हैंडशेक कर रहे थे.

श्रीसंत की वाइफ ने क्या कहा?

एस श्रीसंत की वाइफ ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए ललित मोदी के लिए कहा, “ललित मोदी और माइकल क्लार्क आपको शर्म आनी चाहिए. आप लोगों में इंसानियत नहीं बची, आप सिर्फ व्यूज पाने और सुर्खियों में आने के लिए 2008 की बात को अब घसीट रहे हैं. श्रीसंत और हरभजन, दोनों इस बात को भुला चुके हैं, दोनों के बच्चे अब बड़े हो रहे हैं जो स्कूल भी जाते हैं, फिर भी आप पुराने जख्मों को ताजा करने का काम कर रहे हैं. यह बहुत अमानवीय और हृदयहीन काम है.”

यह भी पढ़ें:

SL vs ZIM: एशिया कप से पहले श्रीलंका की धमाकेदार जीत, ओपनर पथुम निसांका का शतक; सीरीज की अपने नाम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments