छत्तीसगढ़ के रायपुर में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी नेता गोपाल सामंतों ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है. यह मामला गृह मंत्री अमित शाह पर दिए गए विवादित बयान को लेकर है. बीजेपी नेता गोपाल सामंतों ने कहा कि उन्होंने यह कदम बहुत भारी मन से उठाया.
गोपाल सामंतों ने बताया, “महुआ मोइत्रा मेरी ही कम्युनिटी से आती हैं और एक सांसद होने के नाते उनसे जिम्मेदाराना व्यवहार की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने जो बयान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दिया, वह बेहद गैर-जिम्मेदाराना और शर्मनाक है.”
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh | Complainant in the FIR against TMC MP Mahua Moitra, BJP leader Gopal Samanto “…I got the FIR registered with a very heavy heart. Mahua Moitra belongs to my community and she is an MP. She made such an irresponsible statement against Home Minister… https://t.co/op9Yaw5OBI pic.twitter.com/IQiUqZpA6d
— ANI (@ANI) August 31, 2025
एफआईआर क्यों दर्ज हुई?
सामंतों ने कहा कि महुआ का बयान सिर्फ अमित शाह पर हमला नहीं था, बल्कि इसने बंगाली समुदाय की छवि को भी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने इसे समाज और संसदीय गरिमा के खिलाफ बताया. “मैंने यह FIR राजनीतिक कारणों से नहीं, बल्कि समाज के सम्मान और संसदीय मर्यादा को बचाने के लिए कराई है. ऐसे लोगों को संसद में जगह नहीं मिलनी चाहिए. समाज को भी ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.”
सामंतों की FIR से राजनीतिक हलचल तेज
यह मामला सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. बीजेपी नेता इसे मर्यादा की रक्षा का कदम बता रहे हैं, जबकि TMC समर्थक इसे राजनीतिक साजिश करार दे सकते हैं.
‘समाज में जहर घोलने वालों को समाज करे बहिष्कृत’
गोपाल सामंतों ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या समुदाय के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ एक बयान का मामला नहीं है, बल्कि नफरत और गलत संदेश फैलाने का मुद्दा है. “ऐसे लोगों को समाज से भी बहिष्कृत किया जाना चाहिए जो समाज में जहर घोलने की कोशिश करते हैं.”