आजकल ज्यादातर लोग YouTube पर मेहनत से वीडियो बनाते हैं, लेकिन कमाई बहुत कम होती है. वहीं लाखों लोग हर दिन यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं, लेकिन उनमें से बहुत कम लोग ही अच्छी कमाई कर पाते हैं. असल में, YouTube से कमाई सिर्फ वीडियो बनाने पर नहीं होती, बल्कि यह इस बात पर निर्भर करती है कि आपका कंटेंट किस देश में ज्यादा देखा जा रहा है, आपका विषय यानी Niche क्या है, और आपके वीडियो पर कितने विज्ञापन चलते हैं.
YouTube की दुनिया में सिर्फ अच्छा कंटेंट बनाना ही काफी नहीं है.आपको यह भी जानना जरूरी है कि कहां से आपके व्यू आ रहे हैं, क्योंकि हर देश के दर्शकों पर मिलने वाली कमाई अलग होती है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस देश के लोगों को Youtube सबसे ज्यादा पैसा देता है.
किस देश के लोगों को Youtube सबसे ज्यादा पैसा देता है?
YouTube हर देश के दर्शकों पर अलग-अलग कमाई देता है, और यह CPM (Cost Per Mille) यानी 1000 व्यूज पर मिलने वाली रकम पर निर्भर करता है. ऑस्ट्रेलिया YouTube पर सबसे ज्यादा कमाई देने वाला देश है, जहां का औसतन CPM 3,000 से ज्यादा है. वहीं अमेरिका दूसरे नंबर पर है, जहां CPM करीब 2,800 से ज्यादा होता है. कनाडा, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, और UK जैसे देशों में भी CPM 1,800 से 2,500 के बीच रहता है. इसके अलावा नॉर्वे, जर्मनी, आयरलैंड, और नीदरलैंड भी अच्छे CPM वाले देश हैं. भारत में CPM काफी कम होता है, जो लगभग 10 से 50 रूपए प्रति 1000 व्यू होता है, और यह कंटेंट के प्रकार जैसे टेक, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट पर निर्भर करता है. इसलिए जिन क्रिएटर्स को विदेशी दर्शक मिलते हैं, वे उतने ही व्यू में कई गुना ज्यादा कमाई कर पाते हैं.
CPM क्या होता है?
YouTube से कमाई का सबसे बड़ा जरिया Ads यानी विज्ञापन है, जब आप YouTube Partner Program (YPP) में शामिल हो जाते हैं, तो आपके वीडियो पर विज्ञापन आने लगते हैं. ऐसे में CPM (Cost Per Mille) का मतलब 1000 व्यूज पर मिलने वाली कमाई होता है जैसे अगर आपका CPM 30 है, तो 1000 व्यूज पर आपको 30 रुपए मिलेंगे. हर देश का CPM एक जैसा नहीं होता है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों का CPM भारत से कई गुना ज्यादा होता है.
यह भी पढ़ें : भारत में इतने लोग हैं नौकरीपेशा गरीब, इनकम टैक्स के आंकड़े देखकर नहीं होगा यकीन