Friday, August 29, 2025
HomeBreaking Newsसचिन तेंदुलकर की पूरी फैमिली आई साथ, मनाया मां का जन्मदिन, शादी...

सचिन तेंदुलकर की पूरी फैमिली आई साथ, मनाया मां का जन्मदिन, शादी से पहले घर में नजर आईं बहू सानिया चंडोक


Sachin Tendulkar Daughter in Law In House: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपनी मां का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. सचिन ने आज शुक्रवार, 29 अगस्त को पूरे परिवार के साथ मां का जन्मदिन मनाया. सचिन ने मां को केक खिलाते हुए फोटो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इस फोटो में सचिन की पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ बेटा अर्जुन और बेटी सारा भी नजर आ रही हैं. इस बर्थडे सेलिब्रेशन में परिवार की होने वाली बहू सानिया चंडोक भी शामिल हैं.

सचिन ने मनाया मां का जन्मदिन

सचिन तेंदुलकर के शेयर किए फोटो में वे अपनी मां के बिल्कुल बराबर में खड़े हैं. सचिन की मां केक काट रही हैं. इसी के साथ शेयर किए गए दूसरे फोटो में वे अपनी मां को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. वहीं पूरा परिवार इस पल को बहुत ही प्यार से देख रहा है. सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर मराठी भाषा के उपन्यासकार और कवि थे. वहीं सचिन की मां रजनी इंश्योरेंस इंडस्ट्री में काम करती थीं. आज उनके बेटे ने पूरे परिवार के साथ उनका जन्मदिन मनाया है.

सचिन तेंदुलकर ने मराठी भाषा में ही अपनी मां के लिए एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है, जिसे हिंदी में बदलने पर भी समझा जा सकता है. सचिन ने अपनी मां के लिए लिखा,

‘तुम्हारी कोख से जन्मा, इसीलिए मैं हुआ
तुम आशीर्वाद है, इसलिए मैं आगे बढ़ता रहा
तुम मजबूत हो, इसलिए हम सब मजबूत रहे
जन्मदिन मुबारक हो, मां!’


शादी से पहले घर आईं बहू सानिया चंडोक

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंडोक के साथ हो चुकी है. सचिन ने रेडिट पर इस बात को कंफर्म भी किया, जब एक फैन ने सचिन से उनके बेटे के रिश्ते के बारे में पूछा था, लेकिन अभी तक किसी भी फैमिली मेंबर ने अर्जुन-सानिया की सगाई की फोटो शेयर नहीं की है. सचिन ने इस फंक्शन को अभी तक निजी रखा है. वहीं सगाई के बाद से सानिया चंडोक फैमिली के हर फंक्शन में नजर आ रही हैं. सारा तेंदुलकर की एकेडमी की ओपनिंग पर भी सानिया दिखाई दी थीं. वहीं अब अर्जुन की मंगेतर शादी से पहले दादी मां के जन्मदिन पर अपने ससुराल आईं.

यह भी पढ़ें

DPL 2025 Qualifier 1 Live Streaming: आज मिलेगी पहली फाइनलिस्ट, जानिए कब-कहां देखें क्वालीफायर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments