
ओप्पो रेनो 14 5जी रिव्यू
Oppo Reno 14 सीरीज हाल ही में लॉन्च हुई है। इसमें दो फोन Reno 14 और Reno 14 Pro पेश किए गए हैं। ये दोनों फोन पिछले साल के आखिर में लॉन्च हुई Oppo Reno 13 सीरीज रिप्लेस करेंगे। ओप्पो की यह स्मार्टफोन सीरीज AI फीचर से लैस है। साथ ही, फोन के हार्डवेयर से लेकर कैमरा फीचर में बड़ा अपग्रेड्स देखने को मिलगेा। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Reno 14 को हमने कुछ दिन यूज किया है और आपके साथ इसका एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।
ओप्पो का यह AI स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। हमने इसके 12GB RAM + 256GB वाला वेरिएंट रिव्यू किया है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- Forest Green, Pearl White और Mint Green में खरीदा जा सकता है। हमने इस फोन के Mint Green कलर वेरिएंट यूज किया है।
Oppo Reno 14 5G के फीचर्स
Oppo Reno 14 5G | फीचर्स |
डिस्प्ले | 6.6 इंच, AMOLED, 120Hz |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 8350 |
स्टोरेज | 12GB RAM, 512GB |
बैटरी | 6000mAh, 80W |
कैमरा | 50MP + 8MP + 50MP, 50MP |
OS | Android 15, ColorOS |
Oppo Reno 14 5G का डिजाइन
ओप्पो के इस फोन का डिजाइन काफी आकर्षक है। खास तौर पर इसका Mint Green कलर आपको काफी प्रीमियम फील कराएगा। कंपनी ने अपने इस फोन के डिजाइन को Luminous Loop नाम दिया है, जिसमें फोन पर लाइट के रिफ्लेक्शन आपको आकर्षित करेंगे। फोन के बैक पैनल की फिनिशिंग काफी शानदार है और इसे हाथ में लेने के बाद आपको यह वाकई में एक प्रीमियम फोन की तरह लगेगा।
फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका कैमरा मॉड्यूल आपको Nord 2 की याद दिला देगा। फोन के बैक में वर्टिकली अलाइंड दो कैमरे दिए गए हैं, जिसके साथ डुअल LED फ्लैश मिलता है। इसके साइड में तीसरा कैमरा सेंसर और LED फ्लैश मिलेगा।
ओप्पो रेनो 14 5जी रिव्यू
वहीं, इसके साइड पैनल की बात करें तो फोन के नीचे की तरफ USB Type C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल्स और सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। साइड पैनल की बात करें तो यह बेहद ही पतला है। फोन की मोटाई महज 7.4mm है, जिसकी वजह से यह आपको एक स्लिम-ट्रिम फोन लगेगा। वहीं, इसका वजन 187 ग्राम है।
इसके राइट साइड पैनल में पतले-पतले दो बटन दिए गए हैं, जिनमें वॉल्यूम बटन के साथ-साथ पावर बटन शामिल हैं। वहीं, बाईं और कोई भी बटन नहीं दिया गया है। ऊपर की तरफ स्पीकर और IR ब्लास्टर के साथ-साथ माइक्रोफोन भी दिया गया है।
ओप्पो रेनो 14 5जी रिव्यू
ओवरऑल फोन के डिजाइन की बात करें तो यह देखने में काफी आकर्षक लगता है। इसका लुक और फील भी काफी शानदार है। हालांकि, कंपनी ने इसमें एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से यह प्रीमियम फील कराता है।
Oppo Reno 14 5G का डिस्प्ले
Reno 14 5G में कंपनी ने प्रीमियम OLED डिस्प्ले इस्तेमाल किया है। फोन में 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जिसमें सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन देखने को मिलेगा। इसके अलावा डिस्प्ले में आपको 120Hz के हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। ओप्पो ने फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass दिया है, जो फोन के गिरने पर इसकी स्क्रीन को टूटने से बचाएगा। ओप्पो का यह फोन IP68 और IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी में गिरने या फिर धूल से यह खराब नहीं होता है।
ओप्पो रेनो 14 5जी रिव्यू
ओप्पो के इस फोन के डिस्प्ले में आप HDR10+ सपोर्ट वाले हाई रेजलूशन वीडियो को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। फोन की स्क्रीन क्वालिटी बेहद अच्छी है और इसमें अगर आप Netflix, Amazon Prime Video या Disney+ Hotstar जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर कोई मूवी या वेबसीरीज देखेंगे तो उसकी क्वालिटी निखरकर सामने आती है। डिस्प्ले का कलर सेचूरेशन काफी नेचुरल लगता है।
आप इस फोन के डिस्प्ले पर सीधी धूप में भी कॉन्टेंट साफ-साफ देख सकते हैं। हालांकि, इसमें आपको थोड़ी बहुत शैडो नजर आएगी, लेकिन वो आपकी आखों के लिए परेशानी का सबब नहीं बनेगा। लो लाइट या अंधेरे में फोन के डिस्प्ले का व्यूइंग एक्सपीरियंस अच्छा है। आप इस फोन पर हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स को भी बेहतर तरीके से एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
Oppo Reno 14 5G की परफॉर्मेंस
ओप्पो के इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ 12GB LPDDR4X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की परफॉर्मेंस के साथ कंपनी ने कोई कम्प्रोमाइज नहीं किया है। इसमें मीडियाटेक हाइपरइंजन और AI हाइपरबूस्ट 2.0 दिया गया है, जो इसकी परफॉर्मेंस और बेहतर करता है।
ओप्पो रेनो 14 5जी रिव्यू
Reno 14 के एक्सपीरियंस की बात करें तो फोन में आप अच्छी तरह से मल्टी-टास्किंग कर सकते हैं। एक साथ कई टैब ओपन करने के बाद भी फोन हैंग नहीं होता है। आप इस फोन को गेमिंग के लिए भी यूज कर सकते हैं। हालांकि, यह एक डेडिकेटेड गेमिंग फोन नहीं है। इसके बावजूद इस फोन की परफॉर्मेंस हमें अच्छी लगी है। इस फोन में BGMI, Call of Duty Mobile जैसे बैटलग्राउंड्स वाले गेम खेले जा सकते हैं।
ओप्पो का यह फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है। फोन के कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस का लुक और फील Realme UI और OxygenOS की तरह ही है। कंपनी इस फोन के साथ 60 से ज्यादा प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स ऑफर करती है। इनमें से कई ऐसे ऐप्स हैं, जिन्हें आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं।
ओवरलोडेड प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए खतरा हो सकते हैं। ऐसे में फोन को सेटअप करते समय आपको इन ऐप्स के इंस्टॉलेशन को स्किप करना होगा। फोन का यूजर इंटरफेस आसान है।
ओप्पो रेनो 14 5जी रिव्यू
Oppo के इस स्मार्टफोन में कई AI बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें AI Summary, AI Speak, AI Rewrite, AI Clear Voice, AI Eraser 2.0, AI Translate, AI Mind Space जैसे फीचर्स शामिल हैं। यही नहीं, फोन का कैमरा ऐप भी AI फीचर से लैस है, जिसकी वजह से आप फोन से ली गई तस्वीर को एआई के जरिए इन्हांस कर सकते हैं।
Oppo Reno 14 5G की बैटरी
Reno 14 5G में 6,000mAh की बैटरी मिलता है, जिसे चार्ज करने के लिए 80W का सुपरफास्ट चार्जर मिलता है। इस फोन को एक बार फुल चार्ज करके आप डेढ़ दिन तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। ओप्पो के इस फोन के साथ आपको पावरबैंक रखने की जरूरत नहीं होगी। अगर आप फोन पर गेम खेलते हैं या कोई वेब सीरीज देखते हैं, तो भी इसकी बैटरी फुल चार्ज करने पर शाम तक आासनी से चल जाती है। इस फोन को 0 से फुल चार्ज होने में महज 45 से 50 मिनट का समय लगता है। यही नहीं, 10 मिनट चार्ज करके आप इस फोन को दिन भर आसानी से यूज कर सकेंगे।
Oppo Reno 14 5G का कैमरा
Oppo ने Reno 13 के मुकाबले Reno 14 के कैमरा को अपग्रेड किया है। फोन में 50MP का मेन Sony IMX882 कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 3.5x ऑप्टिकल और 120x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है।
ओप्पो रेनो 14 5जी रिव्यू
फोन में AI कैमरा सेटअप मिलता है। इसका मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। कैमरे की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको डे-लाइट में नेचुरल कलर मिल जाता है। फोन के कैमरे से ली गई तस्वीर की डिटेलिंग भी काफी अच्छी है।
इस फोन के मेन कैमरा से ली गई तस्वीर में आपको बैलेंस कलर का एक्सपीरियंस मिलता है। वहीं, इसका अल्ट्रा वाइड कैमरा भी ठीक है, जिससे आप नेचुरल रोशनी में अच्छी तस्वीर कैप्चर कर सकते हैं। वहीं, इसके टेलीफोटो लेंस से भी आप 120x जूम में भी अच्छी डिटेलिंग के साथ तस्वीर क्लिक कर सकते हैं।
लो लाइट एक्सपीरियंस की बात करें तो फोन से ली गई तस्वीर AI के जरिए इन्हांस हो जाती है, जिसकी वजह से कम रोशनी में भी पिक्चर की क्वालिटी ठीक रहती है। अंधेरे में तस्वीर लेने के लिए कंपनी ने फोन में डुअल LED फ्लैश दिया है।
ओप्पो के इस फोन के ओवरऑल कैमरा एक्सपीरियंस की बात करें तो इस प्राइस प्वाइंट में फोन का कैमरा काफी अच्छा है। इससे आप हाई क्वालिटी की मोबाइल फोटोग्राफी कर सकते हैं। वहीं, इसका कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके सेल्फी कैमरे से भी आप अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। साथ ही, यह वीडियो कॉलिंग का अच्छा एक्सपीरियंस भी देगा।
ओप्पो रेनो 14 5जी रिव्यू
हमारा फैसला
Oppo Reno 14 के ओवरऑल एक्सपीरियंस की बात करें तो फोन का लुक और फील हमें काफी प्रीमियम लगा है। इसके अलावा इसके डिस्प्ले की क्वालिटी भी अच्छी है, जिसकी वजह से आप फोन इस्तेमाल करने का अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं, कैमरे की बात करें तो इस फोन के कैमरे में कंपनी ने बड़ा अपग्रेड किया है। इनबिल्ट AI फीचर होने की वजह से आपके कई काम आसान हो सकते हैं।
फोन का बैटरी बैकअप भी ठीक-ठाक है। कंपनी इस फोन के साथ 3 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रही है। इस फोन में हमें जो चीजें अच्छी नहीं लगी उनमें सबसे मुख्य चीज ये है कि कंपनी इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए हैं, जो नए स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सिरदर्दी बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें –