घरेलू शेयर बाजार को गुरुवार को भारत पर लागू 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ का जोरदार झटका लगा। शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के आखिर में 705.97 अंक की भारी गिरावट के साथ 80,080.57 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 211.15 अंक लुढ़ककर 24,500.90 के लेवल पर टिका। 28 अगस्त के कारोबार में लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सिर्फ कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ही ऐसा सेक्टर रहा जो हरे निशान में बंद हुआ। जबकि बैंकिंग, आईटी, रीयल्टी, एफएमसीजी, और टेलीकॉम सेक्टरों में 1% तक की गिरावट दर्ज की गई।
सबसे बड़े लूजर्स गेनर स्टॉक्स
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच निफ्टी के सबसे बड़े लूजर्स (घाटे में रहने वाले शेयर) में श्रीराम फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और इंफोसिस शामिल रहे। वहीं, कुछ चुनिंदा शेयरों ने मजबूती दिखाई जिनमें टाइटन कंपनी, एलएंडटी, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स और हीरो मोटोकॉर्प शामिल रहे।
एक्सपर्ट ने क्या कहा?
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ लागू होने के बाद निराशावाद हावी हो गया, जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई, जिससे घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि कपास आयात शुल्क में छूट ने टैरिफ प्रभावों का मुकाबला करने के लिए नीतिगत समर्थन की उम्मीदों को कुछ समय के लिए बढ़ा दिया, जिससे अल्पकालिक इंट्रा-डे रिकवरी हुई, लेकिन निवेशकों का मूड नाज़ुक बना रहा, जोखिम-रहित धारणा के बीच लार्जकैप शेयरों में गिरावट और मिड और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन कमज़ोर रहा।
रुपया 6 पैसे बढ़कर 87.63 पर बंद
कमजोर डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 87.63 (अनंतिम) पर बंद हुआ। पीटीआई की खबर के मुताबिक, हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार, बुधवार को शुरू हुए भारतीय उत्पादों पर अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंताओं और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के कारण स्थानीय मुद्रा में बढ़त सीमित रही। अमेरिकी सरकार ने कुछ क्षेत्रों को छोड़कर, अमेरिका को भारतीय निर्यात पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.56 पर खुला और दिन के दौरान 87.53-87.68 के दायरे में कारोबार करता रहा। स्थानीय मुद्रा 87.63 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से 6 पैसे की बढ़त दर्शाता है।