2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ट्रम्प सरकार ने एक नया नियम लाने का ऐलान किया है, जिसमें विदेशी छात्रों, पत्रकारों और कल्चरल टूरिस्टों के लिए वीजा की समय सीमा तय की जाएगी। अभी तक इन लोगों को जरूरत के हिसाब से अमेरिका में रहने की इजाजत थी।
नए नियम के मुताबिक:
- विदेशी छात्र और सांस्कृतिक मेहमानों को 4 साल तक का वीजा मिलेगा।
- विदेशी पत्रकारों को 240 दिन और चीनी पत्रकारों को 90 दिन का वीजा मिलेगा, लेकिन वे और समय के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2024 में अमेरिका में करीब 16 लाख विदेशी छात्र, 3.55 लाख सांस्कृतिक मेहमान और 13 हजार पत्रकार थे। सरकार का कहना है कि यह नियम वीजा का दुरुपयोग रोकने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है।
उनका कहना है कि पुराना नियम अमेरिकी नागरिकों के लिए नुकसानदायक था और सरकार पर बोझ डालता था। यह नियम 2020 में ट्रम्प के पहले कार्यकाल में भी लाया गया था, लेकिन उस समय कई शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध किया था।
ट्रम्प सरकार ने हाल में आप्रवासन के कई सख्त कदम उठाए हैं, जैसे वीजा और ग्रीन कार्ड रद्द करना। साथ ही, नागरिकता के आवेदकों की जांच भी शुरू होगी, जिसमें उनके रहने की जगह, चरित्र और अमेरिकी मूल्यों के प्रति उनकी वफादारी देखी जाएगी।
—————————————
27 अगस्त के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…