
AirPods पहले ही ऑडियो क्वालिटी, डिजाइन और यूज़र एक्सपीरियंस के लिए पॉपुलर हैं।
एप्पल अपने पॉपुलर AirPods Pro की नेक्स्ट जेनरेशन को लॉन्च करने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, AirPods Pro 3 को iPhone 17 के साथ अगले महीने के इवेंट में पेश किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह डिवाइस ऑडियो क्वालिटी और एएनसी (एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन) के मामले में अपग्रेड होगी, वहीं यह लॉन्च एप्पल की हेल्थ-टेक रणनीति में एक नया अध्याय भी जोड़ सकती है।
सिर्फ म्यूजिक नहीं, सेहत की भी होगी निगरानी!
gizmodo की खबर में रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि इस बार एप्पल अपने नए AirPods Pro 3 में हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसी हेल्थ-संबंधी पी जोड़ सकता है। अब तक ये सुविधाएं Apple Watch तक सीमित थीं, जो स्लीप, स्ट्रेस, रेस्पिरेटरी रेट और ब्लड ऑक्सीजन जैसी चीजें मॉनिटर करती रही हैं। लेकिन अगर यही क्षमताएं AirPods में आ जाएं, तो ये न सिर्फ एक नया अनुभव देंगे बल्कि वायरलेस ईयरबड्स की परिभाषा ही बदल सकते हैं।
क्या एक नया हेल्थ वियरेबल आएगा?
वायरलेस ईयरबड्स अब तक संगीत सुनने और कॉलिंग जैसे उपयोगों तक सीमित थे, लेकिन भविष्य में ये हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइसेज़ में तब्दील हो सकते हैं। चूंकि हम ईयरबड्स को लंबे समय तक पहनते हैं, वर्कआउट, काम या यात्रा के दौरान यह उन्हें शरीर से जुड़े हेल्थ डेटा को ट्रैक करने का आदर्श डिवाइस बना सकता है। हार्टबीट, बॉडी टेम्परेचर, और स्ट्रेस लेवल जैसे मेट्रिक्स अगर AirPods के जरिए ट्रैक हो सकें, तो यह न सिर्फ यूजर्स को फायदा देगा बल्कि एप्पल को हेल्थ टेक्नोलॉजी की दिशा में और मजबूती से आगे ले जाएगा।
हेल्थ-फोकस्ड इनोवेशन
AirPods पहले ही ऑडियो क्वालिटी, डिजाइन और यूज़र एक्सपीरियंस के लिए पॉपुलर हैं। लेकिन अब एप्पल इन्हें एक नई दिशा देना चाहता है, एक ऐसी डिवाइस जो केवल संगीत तक सीमित न रहकर आपकी सेहत की भी निगरानी करे। अगर Apple अपने AirPods में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स सफलतापूर्वक शामिल करता है, तो यह एक बड़ा गेम-चेंजर होगा, न सिर्फ Apple के लिए, बल्कि पूरे वायरलेस ईयरबड्स बाजार के लिए।