Premature Aging in Women: अक्सर देखा जाता है कि 30–35 की उम्र पार करते ही कई महिलाएं समय से पहले बूढ़ी दिखने लगती हैं. चेहरे पर झुर्रियां, बालों का झड़ना, थकान, और आत्मविश्वास में कमी इसके आम लक्षण हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि इसकी सबसे बड़ी वजह हमारी लाइफस्टाइल और गलत आदतें हैं.
डॉ. सीमा शर्मा बताती हैं कि, अगर महिलाएं कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें और हानिकारक चीजों से दूरी बना लें, तो समय से पहले आने वाली बुढ़ापे की परेशानी से आसानी से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़े- कमर से लंबी चोटी के लिए अपनाएं ये देसी फॉर्मूला, हर कोई पूछेगा लंबे बालों का राज
गलत खानपान और जंक फूड का असर
आजकल फास्ट फूड और पैकेज्ड खाने का चलन बहुत बढ़ गया है. इनमें मौजूद ज्यादा तेल, नमक और प्रिज़र्वेटिव्स शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं. इसका असर त्वचा और बालों पर सबसे पहले दिखता है. अपनी डाइट में हरी सब्जियां, मौसमी फल, नट्स और पर्याप्त मात्रा में पानी शामिल करें।
नींद की कमी और स्ट्रेस
कम नींद और तनाव चेहरे से ग्लो छीन लेते हैं. लंबे समय तक यह आदत स्किन को ढीला और उम्र से ज्यादा बूढ़ा दिखाने लगती है. रोजाना कम से कम 7–8 घंटे की नींद लें और योग, मेडिटेशन या वॉक को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.
स्मोकिंग और अल्कोहल से बढ़ता रिस्क
धूम्रपान और शराब का सेवन शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ाता है, जिससे स्किन डल और रूखी हो जाती है. यह आदतें समय से पहले झुर्रियों और स्किन एजिंग का बड़ा कारण हैं. इन आदतों से पूरी तरह दूरी बनाना ही सबसे कारगर उपाय है.
धूप और प्रदूषण का असर
बिना प्रोटेक्शन धूप में निकलना स्किन को नुकसान पहुंचाता है. सूरज की हानिकारक यूवी किरणें झाइयां और एजिंग स्पॉट्स बढ़ा देती हैं. साथ ही प्रदूषण भी समय से पहले स्किन की चमक छीन लेता है. सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और चेहरे को दिन में 2 बार धोकर साफ रखें.
एक्टिव लाइफस्टाइल की कमी
आजकल बैठने वाली लाइफस्टाइल आम हो गई है. कम शारीरिक गतिविधि और एक्सरसाइज की कमी से ब्लड सर्कुलेशन सही नहीं हो पाता, जिससे शरीर थका-थका और बूढ़ा नजर आने लगता है रोजाना कम से कम 30 मिनट की एक्सरसाइज या तेज चाल से वॉक जरूर करें.
समय से पहले बुढ़ापा आना कोई प्राकृतिक प्रक्रिया नहीं बल्कि गलत आदतों और लापरवाही का नतीजा है. अगर महिलाएं अपने खानपान, नींद, तनाव और लाइफस्टाइल पर ध्यान दें तो न सिर्फ स्किन और बाल जवां रहेंगे, बल्कि शरीर भी लंबे समय तक हेल्दी बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: आंखें बताती हैं इन खतरनाक बीमारियों का पता, गलती से भी न करें नजरअंदाज
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.