पेरिस7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत से शुरुआत की है। पेरिस में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड में सिंधु ने बुल्गारिया की कलोयाना नलबंतोवा को 39 मिनट चले मुकाबले में 23-21, 21-6 से हराया।
राउंड ऑफ 32 में सिंधु का मुकाबला हांगकांग की सलोनी समीरबाई मेहता और मलेशिया की लेटशाना करुपथेवन के बीच के मैच की विजेता से होगा।
मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणौय ने राउंड ऑफ 64 के मुकाबले में फिनलैंड के जोकिम ओल्ड्रॉफ को हरा दिया। 47 मिनट चले मुकाबले में प्रणौय ने 21-18, 21-15 से जीत हासिल की।

पीवी सिंधु ने गैरवरीय खिलाड़ी को 39 मिनट में हरा दिया।
पहले गेम में कड़ा मुकाबला, दूसरा गेम में सिंधु की एकतरफा जीत
वर्ल्ड नंबर-15 पीवी सिंधु ने बुल्गारिया की गैर वरीयता नलबंतोवा को 23-21, 21-6 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। पहले गेम में सिंधु को कड़ी टक्कर मिली और मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन अनुभव के दम पर उन्होंने गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिंधु पूरी तरह छा गईं और आसान जीत के साथ मैच समाप्त किया।
प्रणौय राउंड ऑफ 32 में पहुंचें
मेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 64 मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 34 एच.एस. प्रणौय ने शानदार जीत हासिल की। उन्होंने वर्ल्ड नंबर फिनलैंड के जे. ओल्डॉर्फ़ को सीधे गेम में 21-18, 21-15 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन निर्णायक पॉइंट्स पर प्रणौय ने बेहतरीन नियंत्रण दिखाया। दूसरे गेम में भी भारतीय शटलर ने लगातार बढ़त बनाए रखी और मैच अपने नाम कर लिया।

मेंस डबल्स में भारतीय जोड़ी हारी, चिराग-सात्विक का मैच कल
मेंस डबल्स के राउंड ऑफ 64 मुकाबले में ताइवान के पी.एच. यांग और के. लियू ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत की जोड़ी आर.के. रेथिनासबापथी और एच. अमसाकरुनन को सीधे गेम में 21-15, 21-5 से हराकर अगला दौर पक्का किया।
पहले गेम में भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ हद तक चुनौती दी, लेकिन दूसरे गेम में ताइवान की जोड़ी पूरी तरह हावी रही और एकतरफा जीत दर्ज की। ताइवान जोड़ी का मुकाबला राउंड ऑफ 32 में भारतीय जोशी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग चिराग शेट्टी के साथ होगा।
लक्ष्य सेन पहले राउंड में हारकर बाहर हुए

एक दिन पहले 24 साल के लक्ष्य सेन मेंस सिंगल्स के पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 चीन के शी यू की ने सीधे गेम में 21-17, 21-19 से हरा दिया। पढ़ें पूरी खबर
———————————
स्पोर्ट्स से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
अल्काराज US ओपन के दूसरे दौर में, ओपेल्का को सीधे सेटों में हराया

स्पेन के टेनिस स्टार और US ओपन में दूसरी सीड कार्लोस अल्काराज दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। वहीं, दो बार की चैंपियन वीनस विलियम्स को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए मैच में अल्काराज नए लुक में नजर आए। वह सिर मुंडवाकर खेलने उतरे। अल्काराज ने पहले राउंड में रीली ओपेल्का को 6-4, 7-5, 6-4 से हराकर शानदार जीत हासिल की। पढ़ें पूरी खबर