Tuesday, August 26, 2025
Homeशिक्षाICSI ने शुरू की CS एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर सेशन 2025 की...

ICSI ने शुरू की CS एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर सेशन 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें डिटेल्स


भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स के दिसंबर 2025 सेशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. हाल ही में 25 अगस्त को जून सेशन का रिजल्ट घोषित किया गया था, जिसके बाद अब योग्य उम्मीदवार दिसंबर में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह मौका उन छात्रों के लिए खास है, जो कंपनी सचिव बनने का सपना देख रहे हैं और जून सेशन में किसी कारण शामिल नहीं हो पाए थे.

ऑनलाइन भरें आवेदन पत्र

सीएस दिसंबर 2025 सेशन के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है. उम्मीदवारों को इसके लिए आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट smash.icsi.edu पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा. ऑफलाइन आवेदन की कोई व्यवस्था नहीं है.

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

बिना लेट फीस के आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2025 है. वहीं, जो छात्र किसी कारण निर्धारित समय पर फॉर्म नहीं भर पाते हैं, वे लेट फीस 250 रुपये देकर 10 अक्टूबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CISF की पहली पूर्ण महिला कमांडो यूनिट में कैसे मिलती है नौकरी? जान लें सैलरी से लेकर पोस्ट तक के बारे में सबकुछ

जून सेशन का रिजल्ट जारी

आईसीएसआई ने 25 अगस्त को सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल जून 2025 सेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया. उम्मीदवार अपनी ई-मार्कशीट संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यदि किसी उम्मीदवार को मार्कशीट डाउनलोड करने में समस्या आती है, तो वे संस्थान से ईमेल आईडी exom@icsi.edu पर संपर्क कर सकते हैं.

परीक्षा शुल्क

  • एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (Executive Programme) – प्रति ग्रुप 1500 रुपये
  • प्रोफेशनल प्रोग्राम (Professional Programme) – प्रति ग्रुप 1800 रुपये
  • लेट फीस – आवेदन में देरी होने पर 250 रुपये
  • केंद्र/ग्रुप/माध्यम/विषय परिवर्तन शुल्क – 250 रुपये
  • ग्रुप जोड़ने का शुल्क – 250 रुपये
  • विदेशी परीक्षा केंद्र (दुबई) से परीक्षा देने पर – 100 अमेरिकी डॉलर (भारतीय रुपये में)

जरूरी दिशा-निर्देश

  • परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण शर्तें पूरी करनी होंगी.
  • एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम दोनों के लिए ऑनलाइन प्री-एग्जाम टेस्ट पास करना जरूरी है.
  • फरवरी 2025 से पहले पंजीकृत एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के छात्रों को वन डे ओरिएंटेशन प्रोग्राम (ODOP) पूरा करना होगा.
  • फरवरी 2025 के बाद पंजीकृत छात्रों को केवल प्री-एग्जाम टेस्ट देना होगा.

    यह भी पढ़ें :  27 अगस्त को है गणेश चतुर्थी, जानें किस राज्य में रहेगी छुट्टी और कहां नहीं?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments