Share Market Opening 26 August, 2025: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही कोहराम मच गया। अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लागू किए जाने के फैसले के बाद आज भारतीय बाजार में कारोबार शुरू होती बिकवाली हावी हो गई। बताते चलें कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया गया अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो रहा है। जिसके बाद, भारत पर अमेरिकी टैरिफ बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगा। अमेरिका ने इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है, जिससे निराश निवेशकों ने आज बाजार खुलते ही शेयर बेचकर पैसा निकालना शुरू कर दिया।
सेंसेक्स 647 और निफ्टी 200 अंक टूटा
आज सुबह 9.48 बजे के आसपास बीएसई सेंसेक्स करीब 647 और निफ्टी करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। आज सेंसेक्स 258.52 अंकों (0.32%) की गिरावट के साथ 81,377.39 अंकों पर खुला। इसी तरह, एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 भी 68.25 अंकों (0.27%) के नुकसान के साथ 24,899.50 अंकों पर कारोबार शुरू किया था। बताते चलें कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो रहा है। अमेरिका ने इसके लिए आखिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके बाद, भारत पर कुल अमेरिकी टैरिफ बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगा।
सेंसेक्स की सिर्फ 5 कंपनी के शेयर ही हरे निशान में खुले
मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 5 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी 21 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। जबकि 4 कंपनी के शेयर आज बिना किसी बदलाव के साथ खुले। इसी तरह, निफ्टी 50 की भी 50 में से सिर्फ 14 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और 35 कंपनी के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। जबकि 1 कंपनियों के शेयरों ने बिना किसी बदलाव के कारोबार शुरू किया। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाइटन के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और सनफार्मा के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।
हरे निशान में खुले सेंसेक्स के ये शेयर
सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में आज हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.37 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.12 प्रतिशत, ट्रेंट 0.08 प्रतिशत और एसबीआई के शेयर 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले। मंगलवार को टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बीईएल के शेयर बिना किसी बदलाव के खुले।
आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स टूटे
वहीं दूसरी ओर, आज एटरनल के शेयर 0.86 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.83 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.83 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.80 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.74 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.70 प्रतिशत, इंफोसिस 0.68 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.63 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.52 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.48 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.40 प्रतिशत, टीसीएस 0.34 प्रतिशत, एलएंडटी 0.30 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.21 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.21 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.06 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.04 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.03 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.01 प्रतिशत और आईटीसी के शेयर 0.1 प्रतिशत के नुकसान के साथ खुले।