Rice for Shiny Hair: कुछ महिलाओं के बाल रूखे, बेजान और डल हो जाते हैं. जिसकी वजह से लोग पार्लर जाकर ट्रीटमेंट करवाते हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि, आपके किचन में मौजूद चावल आपके बालों को नेचुरल शाइन और स्ट्रेंथ दे सकते हैं? चावल का पानी और उससे बने हेयर मास्क बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें सिल्की और स्मूद भी बनाते हैं.
चावल क्यों है बालों के लिए फायदेमंद?
- चावल में विटामिन B, E और ऐंटिऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं
- यह स्कैल्प को पोषण देता है और डैमेज्ड हेयर को रिपेयर करता है
- नियमित इस्तेमाल से बालों में शाइन बढ़ती है और हेयर फॉल कम होता है
- चावल के पानी का इस्तेमाल कैसे करें?
- आधा कप चावल को धोकर साफ पानी में 20 मिनट तक भिगो दें
- इस पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर सकते हैं
- शैंपू करने के बाद इसे बालों पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें
- फिर साफ पानी से धो लें
- हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से बालों में प्राकृतिक चमक आ जाएगी
ये भी पढ़े- हरतालिका तीज पर लगाएं शिव-पार्वती के ये मेहंदी डिजाइन्स, हाथों पर ठहर जाएगी हर किसी की नजर
चावल का हेयर मास्क बनाने की विधि
- 2 चम्मच चावल का आटा
- 1 चम्मच दही
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- ये सब लेकर अच्छे से मिलाएं और पेस्ट बना लें
- इस पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं
- 30 मिनट बाद हल्के शैंपू से धो लें
- यह मास्क बालों को डीप कंडीशनिंग देता है और डलनेस को दूर करता है
क्या-क्या फायदे हैं?
- बालों में नैचुरल शाइन आती है
- डैमेज और रूखापन कम होता है
- स्कैल्प हेल्दी रहता है
- बाल घने और मजबूत बनते हैं
अब आपको पार्लर में हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है. आपके किचन में मौजूद साधारण चावल ही आपके बालों की खोई हुई चमक वापस ला सकते हैं. बस सही तरीके से चावल का पानी या मास्क इस्तेमाल करें और पाएं सिल्की, स्मूद और हेल्दी बाल.
ये भी पढ़ें: आंखें बताती हैं इन खतरनाक बीमारियों का पता, गलती से भी न करें नजरअंदाज
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.