Monday, August 25, 2025
HomeखेलShakib Al Hasan Becomes Fifth Bowler with 500 T20 Wickets | CPL...

Shakib Al Hasan Becomes Fifth Bowler with 500 T20 Wickets | CPL 2025 | शाकिब टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बनें: कैरेबियन प्रीमियर लीग मैच में 3 विकेट लिए; फाल्कन्स ने पैट्रियट्स को 7 विकेट से हराया


24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।

अफगानिस्तान के राशिद खान 660 विकेट के साथ टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

शाकिब ने इस मैच में अपनी छठी गेंद पर 500 विकेट पूरे किए शाकिब ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में एंटिगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की ओर से खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

उन्होंने केवल दो ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 11 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी ने फाल्कन्स को जीत दिलाई और टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। शाकिब को 500 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी, जो उन्होंने अपनी छठी गेंद पर हासिल कर लिया। इसके बाद उन्होंने दो और विकेट लिए।

पैट्रियट्स टीम के चार खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट्रियट्स की टीम 133/9 बना सकी। पैट्रियट्स की बल्लेबाजी शुरू से ही लड़खड़ा गई। मोहम्मद रिजवान (30 गेंदों पर 26 रन) और एविन लुईस (31 गेंदों पर 32 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। टीम के चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, जबकि तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

फाल्कन्स की पारदी को करिमा गोर ने संभाला 134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाल्कन्स को मुश्किल पिच पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा। करिमा गोर ने नाबाद 52 रन बना कर टीम को जीत दिलाई। जब शाकिब आउट हुए तब फाल्कन्स को 28 रन चाहिए थे। इसके बाद करिमा गोर ने पारी को संभाला और कुछ शानदार बाउंड्री लगाकर दबाव कम किया।

गोर ने न केवल अपनी अर्धशतकीय पारी पूरी की, बल्कि आखिरी बाउंड्री लगाकर फाल्कन्स को दो गेंद शेष रहते जीत दिलाई। फाल्कन्स ने इस मैच को 7 विकेट से हराया।

शाकिब 7000 से ज्यादा रन बना चुके हैं शाकिब ने न केवल गेंद से, बल्कि बल्ले से भी अपनी काबिलियत दिखाई। टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले अन्य चार गेंदबाजों के पास शाकिब के 7574 रन नहीं हैं।

इस मैच में शाकिब ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें उन्होंने अश्मीद नेद की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का और अगली गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका जड़कर फाल्कन्स की जीत को आसान बना दिया।

__________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पुजारा का 15 साल का क्रिकेट करियर खत्म:टेस्ट के पांचों दिन बैटिंग करने वाले तीसरे भारतीय; एक पारी में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले प्लेयर

अक्टूबर 2010 में जब चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट डेब्यू किया, तब से अब तक इस फॉर्मेट में उनके 16,217 गेंदों से ज्यादा सिर्फ 5 बल्लेबाजों ने सामना किया है। जो रूट, एलिस्टेयर कुक, अजहर अली, स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली। यही बात पिछले एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय टीम के लिए पुजारा की अहमियत को दिखाती है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments