SIP Calculator: भारत में म्यूचुअल फंड खातों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इतना ही नहीं, खातों के साथ-साथ इसमें आने वाला निवेश भी लगातार तेजी से बढ़ रहा है। म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए एसआईपी को एक प्रभावशाली तरीका माना जाता है। एसआईपी में आपको हर महीने एक राशि निवेश करनी होती है। यहां हम जानेंगे कि म्यूचुअल फंड एसआईपी में अगर हर महीने 5,000 रुपये की एसआईपी करें तो 15 साल बाद कितना फंड तैयार हो सकता है?
जितने लंबे समय के लिए चलाएंगे, उतना मोटा मुनाफा कमाएंगे
सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि म्यूचुअल फंड में शेयर बाजार का काफी रिस्क है, लेकिन एक बात ये भी सच है कि इसमें शेयर बाजार से ही मोटी कमाई भी होती है। इसके अलावा, एसआईपी में आपको कंपाउंडिंग का भी भरपूर फायदा मिलता है। यानी, एसआईपी को जितने लंबे समय के लिए चलाया जाएगा, आपको उतना ही मोटा पैसा मिलेगा।
12% का रिटर्न मिले तो कितना फंड होगा तैयार
अगर आपको हर साल 12 प्रतिशत का औसत रिटर्न मिलता है तो 5,000 रुपये की एसआईपी से 15 साल में 23.79 लाख रुपये का फंड तैयार हो सकता है। 15 साल तक हर महीने 5,000 रुपये जमा करने से आपका कुल निवेश 9 लाख रुपये हो जाएगा और आपको इस पर 12 प्रतिशत के हिसाब से करीब 14.79 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा।
15 प्रतिशत के हिसाब से कितना तैयार होगा फंड
इसी तरह, अगर अगर आपको हर साल 15 प्रतिशत का औसत रिटर्न मिलता है तो 5,000 रुपये की एसआईपी से 15 साल में 30.81 लाख रुपये का फंड तैयार हो सकता है। इसमें आपके निवेश के 9 लाख रुपये के अलावा 21.81 लाख रुपये का अनुमानित रिटर्न शामिल है। बताते चलें कि म्यूचुअल फंड एसआईपी में कभी भी एक समान रिटर्न नहीं मिलता है। इसमें लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है।
इन बातों का भी रखें खास ध्यान
एसआईपी में निवेश करते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इससे मिलने वाले रिटर्न पर आपको कैपिटल गेन्स टैक्स भी चुकाना होता है। ऐसे में आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए थोड़ा ज्यादा समय तक निवेश करना पड़ेगा। एसआईपी से तैयार होने वाला फंड इस बात पर निर्भर करता है कि आपके फंड्स आपको कितना रिटर्न दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।