- Hindi News
- Sports
- Asian Shooting Championship 2025: India Clinches Gold In Senior & Junior 10m Air Rifle Mixed Team Events
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में शनिवार को भारतीय शूटरों को सीनियर और जूनियर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। एलावेनिल वलारिवन और अर्जुन की जोड़ी ने सीनियर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में चीन की जोड़ी पेंग शिनलु और लु डिंगके की जोड़ी को 13-11 से हरा कर गोल्ड मेडल जीता।
उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 27 टीमों के बीच 634.0 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया। एलावेनिल ने 316.3 और अर्जुन ने 317.7 अंक बनाए। भारत की दूसरी जोड़ी मेहुली घोष और रुद्राक्ष पाटिल ने भी 632.6 अंक बनाकर दूसरा स्थान पाया। लेकिन नियमों के कारण मेहुली और रुद्राक्ष फाइनल में नहीं खेल सके।

एलावेनिल वलारिवन ने 10 मीटर एयर राइफल में भी गोल्ड मेडल जीता।
जूनियर टीम ने भी गोल्ड जीता जूनियर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में नरैन प्रणव और शंभवी क्षीरसागर ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने क्वालिफिकेशन में 629.5 अंक बनाकर तीसरा स्थान पाया। भारत की दूसरी जोड़ी इशा टक्साले और हिमांशु 628.6 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही और फाइनल में जगह नहीं बना सकी।
फाइनल में नरैन और शंभवी का मुकाबला चीन की जोड़ी तांग हुइकी और हान यिनान से हुआ। दोनों टीमें शुरुआती नौ सीरीज तक 9-9 की बराबरी पर थीं। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने लगातार 10 से ज्यादा अंक वाले शॉट्स लगाए और छह अंकों की बढ़त बना ली। आखिरी सीरीज में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
भारत 22 गोल्ड के साथ मेडल टैली में टॉप पर भारतीय शूटरों ने टूर्नामेंट में अब 22 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ मेडल टैली में टॉप पर है। भारत के 40 मेडल हैं। जिसमें सीनियर वर्ग में भारत ने 4 गोल्ड, एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। जबकि बाकी मेडल जूनियर और यूथ खिलाड़ियों ने जीते।
______________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
डूरंड कप फुटबॉल-नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड लगातार दूसरी बार चैंपियन बना:डायमंड हार्बर को 6-1 से हराया; 1.21 करोड़ रुपए ईनाम मिला

नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने 137 साल पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट में डूरंड कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में डायमंड हार्बर को 6-1 से हराया। नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड पिछले सीजन में भी चैंपियन बनी थी। पूरी खबर