Sunday, August 24, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीअचानक से बदल गई करोड़ों Android यूजर्स की कॉलिंग स्क्रीन, जानें Phone...

अचानक से बदल गई करोड़ों Android यूजर्स की कॉलिंग स्क्रीन, जानें Phone ऐप में क्या है नया


Google Phone app- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
कॉलिंग स्क्रीन गूगल फोन ऐप

Google ने करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कॉलिंग ऐप का नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद दुनियाभर के एंड्रॉइड यूजर्स के कॉलिंग ऐप का इंटरफेस पूरी तरह से बदल गया है। यूजर्स को इसमें नए आइकन के साथ-साथ नए ऑप्शन्स भी दिखने लगे हैं। साथ ही, इसमें कॉलिंग कार्ड वाला फीचर दिया गया है, जो यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट्स के फोटो और कॉल के दौरान दिखने वाले फॉन्ट आदि को पर्सनलाइज करने की आजादी देता है।

कई यूजर्स ने गूगल के इस नए अपडेट के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कॉलिंग स्क्रीन में हुए बदलाव के बारे में पोस्ट किया है। फोन ऐप का यह अपडेट यूजर्स को कई पर्सनलाइजेशन के ऑप्शन देता है। इसके अलावा यूजर्स अपने हिसाब से कॉलिंग स्क्रीन को चुन सकते हैं। इनकमिंग कॉल आने पर यूजर्स को स्वाइप करके कॉल पिक करने के साथ-साथ वन टच कॉल पिक करने का भी ऑप्शन भी मिलेगा।

क्या हैं नए बदलाव?

फोन ऐप के इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स ऊपर की तरफ एक सिंगल टैब में दिखने लगे हैं। वहीं, रिसेंट कन्वर्सेशन या कॉल वाले ऑप्शन एक कंटेनर बॉक्स में दिखने लगे हैं। साथ ही, कॉन्टैक्ट्स को एक नेविगेशन बार में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, यूजर्स अभी भी इसे ऊपर दिए गए तीन डॉट वाले मैन्यू से एक्सेस कर सकते हैं।

इसके अलावा इनकमिंग कॉल आने पर यूजर्स को स्वाइप करने का ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर को एक्सीडेंटली कॉल कटने से बचने के लिए जोड़ा गया है। पहले इनकमिंग कॉल आने पर गलती से कई यूजर्स का फोन डिक्लाइन हो जाता था। अब गूगल ने इसमें स्वाइप अप या डाउन का ऑप्शन दिया है। 

Google लंबे समय से फोन ऐप में बदलाव पर काम कर रहा था। कुछ महीने पहले ही इन फीचर्स को बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया था। टेस्टिंग के बाद इसे अब सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। हालांकि, Oppo, Realme, Xiaomi या अन्य ब्रांड के पर्सनलाइज्ड यूजर इंटरफेस वाले यूजर्स को फोन ऐप में ये बदलाव नहीं दिखाई देंगे। ये बदलाव स्टॉक एंड्रॉइड या फिर गूगल का फोन ऐप यूज करने वाले यूजर्स को दिखेंगे।

यह भी पढ़ें –

Google का बड़ा तोहफा, सुंदर पिचाई ने सबसे लिए फ्री कर दिया Veo 3





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments