Sunday, August 24, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकी6000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ वाटरप्रूफ फोन, मिलेंगे iPhone जैसे...

6000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ वाटरप्रूफ फोन, मिलेंगे iPhone जैसे कई फीचर्स


itel zeno 20- India TV Hindi
Image Source : ITEL/AMAZON
आईटेल जेनो 20

चीनी कंपनी itel ने भारत में अपना एक और बजट फ्रेंडली फोन लॉन्च कर दिया है। आईटेल का यह फोन 6,000 रुपये से कम कीमत में आता है और इसमें iPhone जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। itel Zeno सीरीज का यह लेटेस्ट फोन आईफोन की तरह ही डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले फीचर के साथ आता है। फोन में दमदार 5000mAh की बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

itel Zeno 20 को भारत में 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। आईटेल का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 3GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में आता है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 6,899 रुपये है इसे Aurora Blue, Starlit Black और Space Titanium कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पहली सेल में इस फोन की खरीद पर 300 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

itel Zeno 20 के फीचर्स

यह फोन 6.6 इंच के बड़े HD+ IPS डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में डायनैमिक आईलैंड दिया गया है। साथ ही, यह 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में दिए गए डायनैमिक बार में कॉल, बैटरी और चार्जिंग नोटिफिकेशन मिलेंगे। इस फोन में डुअल 4G सिम कार्ड लगाया जा सकता है।










itel Zeno 20 फीचर्स
डिस्प्ले 6.6 इंच, 90Hz
प्रोसेसर Unisoc T7100
स्टोरेज 4GB, 128GB
बैटरी 5000mAh, 15W
कैमरा 13MP, 8MP
OS Android 14 Go

itel का यह सस्ता फोन Unisoc T7100 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 4GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। साथ ही, यह IP54 रेटेड है और इसमें DTS साउंड का सपोर्ट मिलेगा।

यह फोन Aivana 2.0 वॉइस असिस्टेंट फीचर्स के साथ आता है। इसमें Android 14 Go ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 15W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन के बैक में 13MP का कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

Samsung Galaxy S25 FE की कीमत लॉन्च से पहले लीक, इन दमदार फीचर्स के साथ जल्द देगा दस्तक





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments