Sunday, August 24, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीTikTok की होने वाली है भारत में वापसी? ओपन हो रही है...

TikTok की होने वाली है भारत में वापसी? ओपन हो रही है वेबसाइट, शुरू हुईं अटकलें


TikTok India comeback, TikTok website opens India- India TV Hindi
Image Source : AP
टिकटॉक को भारत में 2020 में बैन कर दिया गया था।

नई दिल्ली: 5 साल पहले भारत में बैन हुआ चीन का शॉर्ट-वीडियो ऐप TikTok एक बार फिर चर्चा में आ गया है। कुछ यूजर्स ने बताया कि वे टिकटॉक की वेबसाइट को एक्सेस कर पाए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसके भारत में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर टिकटॉक ऐप अभी भी उपलब्ध नहीं है, और टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने अभी तक भारत में वापसी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

क्या है टिकटॉक की वेबसाइट खुलने की कहानी?

कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वे टिकटॉक की वेबसाइट को खोल पाए, हालांकि कई लोगों ने कहा कि उनके लिए वेबसाइट अब भी नहीं खुल रही। जब इंडिया टीवी ने वेबसाइट को ओपन किया गया तो  होमपेज तो खुल गया,लेकिन कोई सबपेज काम करता नहीं दिखा। यही बात कई यूजर्स ने भी कही, जिससे साफ है कि वेबसाइट ने भारत में अपनी सेवाएं अभी पूरी तरह शुरू नहीं की हैं। फिर भी, वेबसाइट के आंशिक रूप से खुलने की खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

TikTok India comeback, TikTok website opens India

Image Source : TIKTOK.COM

टिकटॉक वेबसाइट का होमपेज भारत में खुल रहा है।

क्यों लगा था टिकटॉक पर बैन?

जून 2020 में भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगा दी थी। इनमें शेयरइट, एमआई वीडियो कॉल, क्लब फैक्ट्री और कैम स्कैनर जैसे ऐप्स भी शामिल थे। सरकार ने इन ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बताया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) ने अपने बयान में कहा था कि ये ऐप्स ऐसी गतिविधियों में शामिल थीं, जो ‘भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए नुकसानदायक’ थीं।  यह फैसला उस समय आया था जब भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में तनाव चरम पर था।

बदल रहा है भारत-चीन का रिश्ता

बीते 5 सालों में हालात काफी बदल चुके हैं। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 24 दौर की बातचीत हो चुकी है, और हाल के समय में ये बातचीत सकारात्मक रही है। सीमा पर तनाव कम हुआ है, और भारत से चीन के लिए उड़ानें भी शुरू होने की घोषणा हुई है। इसके अलावा, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत और चीन पर टैरिफ नीतियों की वजह से भी दोनों देशों के बीच रिश्तों में नरमी आई है। इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की भी संभावना है।

क्या टिकटॉक की वापसी मुमकिन है?

भारत में कभी 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप्स में से एक रही टिकटॉक की वापसी को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन वेबसाइट के खुलने की खबर ने फैन्स में उम्मीद जगा दी है। सोशल मीडिया पर लोग उत्साह के साथ इसकी चर्चा कर रहे हैं।  फिलहाल, टिकटॉक ऐप भारत में बैन है, और इसे दोबारा शुरू करने के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी होगी। लेकिन इस छोटी सी खबर ने टिकटॉक के के चाहने वालों में एक नई उम्मीद जरूर जगा दी है।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments