- Hindi News
- Sports
- US Open 2025: Sabalenka Faces Tough Draw, Gauff And Swiatek In Same Group
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पोलैंड की इगा स्विएटेक ने 19 अगस्त को लिंडनर फैमिली टेनिस सेंटर में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के सेमीफाइनल मैच के बाद कोको गॉफ को बधाई दी।
न्यूयॉर्क में होने वाले 2025 यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के लिए विमेंस के सिंगल्स ड्रॉ की घोषणा गुरुवार को की गई। मौजूदा चैंपियन एरीना सबालेंका को इस बार खिताब बचाने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि उनका ड्रॉ काफी मुश्किल दिख रहा है।
पिछले साल सबालेंका ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को फाइनल में हराकर अपना पहला यूएस ओपन खिताब जीता था। इसके साथ ही वह आठ साल बाद पहली ऐसी महिला बनीं, जिन्होंने एक ही सीजन में दोनों हार्ड-कोर्ट ग्रैंड स्लैम (ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन) जीते।
सबालेंका को टूर्नामेंट में दूसरी सीड दी गई है बेलारूस सबालेंका को टूर्नामेंट में दूसरी सीड दी गई है। वह अपने खिताब बचाव की शुरुआत स्पेन की रेबेका मासारोवा के खिलाफ करेंगी। तीसरे राउंड में उनकी भिड़ंत 2021 की फाइनलिस्ट लेलाह फर्नांडिस से हो सकती है, जो हाल ही में सिटी ओपन में चैंपियन बनी थीं और 31वीं वरीयता प्राप्त हैं।
अगर सबालेंका चौथे राउंड तक पहुंचती हैं, तो उनका सामना नौवीं वरीयता प्राप्त कजाकिस्तान की एलेना रायबाकिना से हो सकता है। रायबाकिना ने पिछले हफ्ते सिनसिनाटी ओपन में सबालेंका को सीधे सेटों में हराया था। क्वार्टर फाइनल पार करने पर सेमीफाइनल में सबालेंका की टक्कर फिर से जेसिका पेगुला से हो सकती है। पेगुला पहला राउंड मिस्र की मायार शरीफ के खिलाफ खेलेंगी और उनकी क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त मिर्रा एंड्रीवा से भिड़ंत हो सकती है।

एरीना सबालेंका ने पिछले साल यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था।
गॉफ और स्विएटेक एक ही ग्रुप में कोको गॉफ और इगा स्विएटेक एक ही ग्रुप में हैं। दोनों ही यूएस ओपन का खिताब जीत चुकी हैं। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्विएटेक पहले राउंड में कोलंबिया की एमिलियाना अरांगो से भिड़ेंगी। तीसरे राउंड में उनकी मुलाकात 29वीं वरीयता प्राप्त अन्ना कालिन्सकाया से हो सकती है, जबकि चौथे राउंड में 13वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा चुनौती पेश कर सकती हैं। अलेक्जेंड्रोवा ने पिछले साल मियामी ओपन में स्विएटेक को हराया था। क्वार्टर फाइनल में स्विएटेक का सामना विंबलडन फाइनलिस्ट और आठवीं वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा से हो सकता है।
कोको गॉफ, जो 2023 की यूएस ओपन चैंपियन हैं, को अपने क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन मैडिसन कीज और छठी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका जैसी मजबूत खिलाड़ियों का सामना करना पड़ सकता है।
वीनस विलियम्स की वापसी वीनस विलियम्स दो साल बाद यूएस ओपन के सिंगल्स ड्रॉ में वापसी कर रही हैं। वाइल्ड कार्ड के जरिए टूर्नामेंट में शामिल हुईं विलियम्स का पहला राउंड 11वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा के खिलाफ होगा।
_______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच होगा:सरकार ने इजाजत दी, कहा- मल्टीनेशन टूर्नामेंट खेलने से नहीं रोकेंगे; द्विपक्षीय सीरीज नहीं होंगी

9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। भारत सरकार ने गुरुवार को इसकी अनुमति दे दी है। सरकार ने कहा- मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलने पर रोक नहीं है। दोनों देशों में द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी। पूरी खबर