Sunday, August 24, 2025
HomeBreaking NewsICC T20I की बैटिंग और बॉलिंग रैंकिंग में भारतीयों का दबदबा, टॉप...

ICC T20I की बैटिंग और बॉलिंग रैंकिंग में भारतीयों का दबदबा, टॉप 10 में 7 भारतीय; देखें पूरी लिस्ट


ICC T20I Batting And Bowling Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगली सबसे बड़ी चुनौती एशिया कप है. ये टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जानते हैं कि आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में कौन कौन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. देखा जाए तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए ही आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है. बैटिंग और बॉलिंग दोनों में मिलाकर भारत के सात खिलाड़ी टॉप 10 लिस्ट में हैं.

ICC मेन्स टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग्स

आईसीसी की टी20 बैटिंग रैंकिंग्स में 10 में से चार खिलाड़ी भारतीय टीम के शामिल हैं. इनमें से तीन प्लेयर एशिया कप में भी भारतीय स्क्वाड में लिए गए हैं.

  • आईसीसी मेन्स टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग्स में टॉप पर भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं. अभिषेक 829 रेटिंग पॉइंट्स के साथ बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर हैं.
  • इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 804 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तिलक वर्मा हैं.
  • भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव 739 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठवें नंबर पर हैं.
  • आईसीसी टी20 बैटिंग रैकिंग्स में 10वें नंबर पर 673 रेटिंग पॉइंट्स के साथ यशस्वी जायसवाल हैं. इस खिलाड़ी को एशिया कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.

ICC मेन्स टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग्स

आईसीसी मेन्स टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग्स में भारत के तीन गेंदबाज शामिल हैं. इन तीन में से दो खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है.

  • आईसीसी टी20 बॉलिंग रैंकिंग्स में नंबर 4 पर 704 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वरुण चक्रवर्ती हैं. वरुण को एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है.
  • टी20 बॉलिंग रैंकिंग्स में सातवें नंबर पर रवि बिश्नोई का नाम है. बिश्नोई 674 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर हैं.
  • अर्शदीप सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अर्शदीप 653 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में 10वें नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें

क्या है BCCI में आया ब्रोंको टेस्ट, जिसे हर गेंदबाज को 6 मिनट में करना होगा पास; जानें इसके बारे में सबकुछ



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments