Thursday, August 21, 2025
Homeव्यापारसिर्फ ₹2,000 की SIP से बने 4 करोड़! ये है Long Term...

सिर्फ ₹2,000 की SIP से बने 4 करोड़! ये है Long Term Investment का कमाल| Paisa Live | Earn 4 crores with just ₹2,000 SIP! This is the magic of long term investment


अगर आप Share Market में अच्छा मुनाफा कमाने का सोच रहे हैं, तो Long Term Investment एक बेहतरीन विकल्प है। HDFC ELSS Tax Saver Fund ने 29 सालों में इसका बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। 31 मार्च 1996 को शुरू हुई इस स्कीम ने अब तक लम्पसम निवेश पर 22.27% सालाना का रिटर्न दिया है। यानी अगर आपने केवल ₹30,000 एक बार में निवेश किए होते, तो आज वो रकम बढ़कर ₹1 करोड़ से ज्यादा हो जाती। वहीं, अगर आपने ₹2,000 प्रति माह SIP शुरू की होती, तो आज वो वैल्यू लगभग ₹4 करोड़ तक पहुंच जाती। इस फंड में HDFC Bank, ICICI Bank और Axis Bank जैसी मजबूत कंपनियों में निवेश किया गया है। सेक्टर वाइज, इसमें 41% निवेश फाइनेंशियल सेक्टर और 12% ऑटो सेक्टर में है। ELSS फंड्स में निवेश करने पर आपको धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक टैक्स छूट भी मिलती है। AUM ₹16,579 करोड़ और एक्सपेंस रेशियो 1.70% है। लॉन्ग टर्म सोच और सही फंड का चुनाव आपको करोड़पति बना सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments