Wednesday, August 20, 2025
HomeखेलShubman Gill Captaincy; T20 ODI Test Format | BCCI Asia Cup |...

Shubman Gill Captaincy; T20 ODI Test Format | BCCI Asia Cup | क्या तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बनेंगे शुभमन गिल: टी-20 और वनडे में उप कप्तान बने, टेस्ट में मिल चुकी है कमान


स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को BCCI ने एशिया कप के लिए भारत की टी-20 टीम घोषित की। सोमवार तक कई मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स दावा कर रहे थे कि शुभमन गिल को टी-20 टीम में मौका तक नहीं मिलेगा। हालांकि, जब टीम अनाउंस हुई तो गिल को न सिर्फ मौका मिला, बल्कि उन्हें उप कप्तान भी बना दिया गया।

शुभमन को इसी साल टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई। उन्हें पिछली ICC चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे टीम का उप कप्तान भी बनाया गया था। अब टी-20 टीम में भी लीडरशिप रोल देकर BCCI ने साफ कर दिया है कि शुभमन जल्द ही तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बना दिए जाएंगे।

टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई। जहां शुभमन गिल को ही कप्तान बनाया गया। श्रीलंका में अगली सीरीज हुई, जहां सूर्यकुमार यादव को कप्तानी और शुभमन को उप कप्तानी सौंपी गई। यानी मैनेजमेंट ने गिल को लीडरशिप की जिम्मेदारी देने का मन बना लिया था।

बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ बिजी शेड्यूल के कारण शुभमन को टी-20 टीम में मौका नहीं मिला। इस कारण अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया। अब जब एशिया कप के दौरान कोई और टूर्नामेंट नहीं है, इसलिए शुभमन को टीम में मौका भी मिला और उन्हें उप कप्तान भी बना दिया गया।

टेस्ट कप्तानी में इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराई इसी साल में मई में टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली ने संन्यास ले लिया। जिसके बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया। इंग्लैंड के खिलाफ पहली ही सीरीज में उन्होंने इस मौके को भुनाया और टीम को 2 मुकाबले जिताए।

शुभमन ने बैट से भी अपना फॉर्म साफ जाहिर कर दिया और 750 रन बना दिए। शुभमन की कप्तानी में इंग्लैंड में सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई। इंग्लैंड सीरीज के साथ उन्होंने दर्शा दिया कि वे लंबे समय तक इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।

वनडे टीम के कप्तान भी जल्द ही बन जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन को उप कप्तान बनाए जाने से साफ हो गया कि वनडे में रोहित शर्मा के बाद गिल ही कमान संभालेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा भी किया जा रहा है कि उन्हें इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कप्तान बना दिया जाएगा।

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2027 में वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित ही कप्तान बने रहेंगे। वहीं वर्ल्ड कप के बाद शुभमन इस फॉर्मेट में भी टीम की कमान संभाल लेंगे। गिल वनडे बैटर्स रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं और इस फॉर्मेट में उनकी जगह भी पक्की है। ऐसे में देखना अहम होगा कि शुभमन को वनडे फॉर्मेट का कप्तान कब बनाया जाएगा।

2026 के बाद टी-20 की कप्तानी मिल सकती है टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव 2026 के टी-20 वर्ल्ड कप तक तो कमान संभालते नजर आएंगे। हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं कि टूर्नामेंट के बाद भी उन्हें ही कमान मिले। अगर भारत ICC टूर्नामेंट जीत गया तो सूर्या आगे भी कन्टीन्यू कर सकते हैं, लेकिन टीम टाइटल डिफेंड नहीं कर सकी तो वर्ल्ड कप के ठीक बाद शुभमन को कमान सौंपी जा सकती है। सूर्या बतौर प्लेयर टीम का हिस्सा बने रहेंगे।

शुभमन भारत की टी-20 कप्तानी कर चुके हैं और उन्हें IPL में गुजरात टाइटंस को 2 सीजन तक लीड करने का अनुभव भी है। पिछले सीजन तो उन्होंने टीम को प्लेऑफ में भी जगह दिलाई। हालांकि, टीम एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई। रिकॉर्ड्स को देखते हुए वे लंबे समय तक गुजरात की कमान संभालते नजर आएंगे।

कोहली के नक्शे कदम पर गिल को रख रही है BCCI 2012-13 में जब विराट कोहली ने खुद को तीनों फॉर्मेट में भारत की टीम में पक्का कर लिया था, तब उन्हें ही हर फॉर्मेट में एमएस धोनी का डिप्टी बनाया गया। 2014 में कोहली ने एशिया कप समेत जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी भी कर ली थी।

2014 में कोहली को पहली बार टेस्ट टीम का फुल टाइम कप्तान बनाया गया। उस समय उनकी उम्र भी 24 साल ही थी। शुभमन ने भी 25 की उम्र में ही टेस्ट कप्तानी संभाली। 2017 में विराट को टी-20 और वनडे फॉर्मेट की भी कप्तानी मिल गई। इस दौरान उनकी उम्र 27 साल ही थी।BCCI अब शुभमन गिल को भी विराट कोहली की तरह ही तैयार करने में लगा है। टेस्ट फॉर्मेट में तो शुभमन ने कमान संभाल ही ली है। अगले 2 या 3 साल में उन्हें टी-20 और वनडे फॉर्मेट की कप्तानी देकर BCCI उन्हें तीनों फॉर्मेट में स्थापित कर देगा। अगर 2027 में शुभमन को कप्तान बनाया गया तो वे 2035 के वनडे वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रहे सकते हैं। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा तो जरूर उन्हें हटाकर किसी और को कमान सौंप दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments